स्टोक्स ने एशेज हार के बावजूद ईसीबी से मैकुलम पर भरोसा बनाए रखने की अपील की

सिडनी : इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज़ में करारी हार के बावजूद हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम पर भरोसा बनाए रखने की अपील की है। स्टोक्स ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से किसी भी तरह के जल्दबाज़ी भरे फैसले से बचने को कहा और ‘बाज़बॉल’ दर्शन के साथ आगे बढ़ने का समर्थन किया।

 

पांच मैचों की एशेज सीरीज़ को कप्तान स्टोक्स और कोच मैकुलम की जोड़ी के लिए सबसे बड़ी परीक्षा माना जा रहा था। वर्ष 2022 में साथ आने के बाद दोनों ने आक्रामक क्रिकेट की नई शैली को बढ़ावा दिया। हालांकि, इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बड़ी उम्मीदों के साथ पहुंची थी, लेकिन महज़ 11 दिनों के भीतर ही वह 3-0 से पिछड़ गई। इसके बावजूद मेलबर्न टेस्ट में जीत दर्ज कर इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में 15 साल से चला आ रहा जीत का सूखा खत्म किया।

 

रविवार को सिडनी में खेले जाने वाले अंतिम टेस्ट से पहले मैकुलम के भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए स्टोक्स ने कहा कि वह मैकुलम के साथ काम जारी रखना चाहते हैं।

 

ब्रिटिश मीडिया के हवाले से स्टोक्स ने कहा,“मेरे मन में कोई संदेह नहीं है कि आने वाले समय में इस टीम को आगे ले जाने के लिए मैं और ब्रेंडन ही सही लोग हैं। मुझे नहीं लगता कि कोई और व्यक्ति इस टीम को मौजूदा स्थिति से और ऊंचाइयों तक ले जा सकता है। हम दोनों वही काम जारी रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं जो हम कर रहे हैं।”

 

स्टोक्स ने माना कि मैकुलम के साथ शुरुआती दौर की तुलना में अब टीम के नतीजों और निरंतरता में गिरावट आई है, लेकिन उन्होंने इसे सुधारने को लेकर भरोसा जताया।

 

उन्होंने कहा,“हमें कुछ बातों पर चर्चा करनी होगी ताकि खिलाड़ी पहले से भी बेहतर प्रदर्शन कर सकें। जब से मैंने और ब्रेंडन ने जिम्मेदारी संभाली है, तब से अब तक के सफर में हमें आगे बढ़ने के लिए कुछ क्षेत्रों में सुधार करना होगा।”

 

एशेज दौरे के दबाव को लेकर भी स्टोक्स ने खुलकर बात की। उन्होंने स्वीकार किया कि मीडिया और सोशल मीडिया की लगातार निगरानी से खुद को और खिलाड़ियों को बचाना काफी थकाने वाला रहा।

 

स्टोक्स ने कहा,“हमें इसकी उम्मीद थी और हमने इसकी तैयारी भी की थी। मैं पहले भी यहां कई दौरे कर चुका हूं, लेकिन इस बार दबाव पहले से कहीं ज्यादा रहा। सोशल मीडिया और मीडिया अब इतना बदल चुका है कि उनसे पूरी तरह दूर रहना नामुमकिन है।”

 

मजाकिया अंदाज में उन्होंने आगे कहा,“मेरी चमड़ी काफ़ी मोटी है, लेकिन फिर भी सब कुछ न देख पाना असंभव है। इससे बचने का एक ही तरीका है कि फोन को नदी में फेंक दिया जाए, लेकिन मुझे अपने फोन पर गेम खेलना बहुत पसंद है, इसलिए ऐसा नहीं कर सकता।”

 

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज़ का अंतिम टेस्ट रविवार से सिडनी में खेला जाएगा।

 

—————

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com