‘राहु केतु’ का ट्रेलर कल होगा रिलीज, हंगामा और हास्य का डोज तय

‘राहु केतु’ को लेकर क्रेज अब अपने पीक पर पहुंच चुका है, क्योंकि फिल्म का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर कल रिलीज होने जा रहा है। बस कुछ ही घंटों का इंतजार बाकी है और दर्शकों के साथ-साथ इंडस्ट्री की निगाहें भी इस ट्रेलर पर टिकी हुई हैं। फैंस एक बार फिर पुल्कित सम्राट और वरुण शर्मा को साथ देखने के लिए उत्साहित हैं, जो इस बार पहले से कहीं ज़्यादा बेतरतीब, बेबाक और हंसी से भरपूर अंदाज़ में लौटने वाले हैं।

 

अपनी नेचुरल कॉमिक टाइमिंग और जबरदस्त ऑन-स्क्रीन बॉन्डिंग के लिए जानी जाने वाली यह जोड़ी ‘राहु केतु’ में पागलपन और मस्ती की नई हदें पार करती दिखेगी। पहले रिलीज हुआ टीजर पहले ही लोगों के बीच जिज्ञासा और उत्साह बढ़ा चुका है, जिसमें दोस्ती, किस्मत और ज्योतिष का ऐसा मज़ेदार मेल दिखाया गया, जहां हर पल कुछ भी हो सकता है। टीजर की तेज रफ्तार और अनोखे टोन ने ट्रेलर से उम्मीदों को और ऊंचा कर दिया है। इस चर्चा में खास तड़का लगा रही हैं शालिनी पांडे, जो अपने फ्रेश लुक और दमदार स्क्रीन प्रेज़ेंस से सबका ध्यान खींचने वाली हैं। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रेलर में उनका किरदार कहानी का एक अहम और आकर्षक हिस्सा होगा, जो फिल्म की दुनिया को और रंगीन बनाता है।

 

टीजर को मिली शानदार प्रतिक्रिया ने साफ कर दिया है कि दर्शक इस फिल्म के लिए पूरी तरह तैयार हैं। पुलकित और वरुण की कॉमिक केमिस्ट्री को खूब सराहा जा रहा है और फैंस उन्हें एक बार फिर फुल-ऑन कॉमेडी अवतार में देखकर बेहद खुश नज़र आ रहे हैं। दो दोस्तों की ग्रह-नक्षत्रों से उलझी मज़ेदार कहानी, अपनी नई सोच और हल्के-फुल्के अंदाज़ के चलते लोगों को खासा पसंद आ रही है, जिससे ‘राहु केतु’ को एक बड़ी एंटरटेनर कॉमेडी माना जा रहा है।

 

जैसे-जैसे ट्रेलर लॉन्च का काउंटडाउन तेज होता जा रहा है, एक्साइटमेंट को नजरअंदाज करना मुश्किल है। दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं कि यह लोकप्रिय जोड़ी बड़े पर्दे पर एक बार फिर अपना सिग्नेचर ह्यूमर और धमाल लेकर आए। ‘दशा और दिशा दोनों बदलेगी जब राहु केतु का ट्रेलर आएगा’, यह लाइन इस पूरे माहौल को बिल्कुल सटीक ढंग से बयां करती है। विपुल गर्ग के निर्देशन में बनी और जी स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत फिल्म राहु केतु, जी स्टूडियोज और बी-लाइव प्रोडक्शंस के सहयोग से बनाई गई है। अब तक जारी पोस्टर्स इस अनोखी और मजेदार दुनिया की झलक दे चुके हैं और उत्सुकता लगातार बढ़ती जा रही है। ‘राहु केतु’ 16 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और मौजूदा माहौल को देखते हुए साफ है कि असली धमाल अब शुरू होने वाला है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com