मनोरंजन

कैंसर से जंग जीत चुकी लीज रे ने सोनाली को किया ट्वीट, कही ये बात

एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे को हाई ग्रेड कैंसर हुआ है. इस समय वे न्‍यूयॉर्क में इलाज करा रही हैं. एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी बीमारी की जानकारी दी थी. ट्विटर और इंस्टा अकाउंट पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने उनके लिए दुआ मांगी और एक्ट्रेस के जल्द ठीक होने की कामना की. बीमारी के बीच सोनाली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उन्होंने अपने तमाम फ्रेंड्स को मुश्किल दौर में सहयोग करने लिए थैंक्यू बोला है. बॉलीवुड के इन सेलेब्स ने लड़ी कैंसर से जंग, यादगार हैं कुछ कहान‍ियां सोनाली की बीमारी के बारे में सुनकर मॉडल, एक्ट्रेस लीज रे ने इमोशनल ट्वीट किया है. लीजा का ट्वीट इसलिए भी बेहद मायने रखता है क्योंकि उन्होंने कैंसर से जंग लड़कर जीत हास‍िल की है. लीजा ने लिखा, 'डियर सोनाली बेंद्रे, मैं तुम्हारे बारे में सोच रही हूं. ऐसे में कुछ कहने के लिए शब्द बहुत कम हैं. मैं तुम्हें बहुत सारा प्यार भेजना चाहती हूं. Lisa Ray ✔ @Lisaraniray Dear @iamsonalibendre you are in my thoughts. Words often fall short and I’ve learned that okay, but I do want to send love. 10:36 AM - Jul 7, 2018 144 16 people are talking about this Twitter Ads info and privacy बता दें हिंदी फिल्मों में काम कर चुकीं कनाडियन एक्ट्रेस लीजा रे भी साल 2009 में कैंसर से पीड़ित हो गई थीं. हालांकि उन्होंने हार नहीं मानी और इलाज कर जंग जीत ली. लीजा रे ने भी अपने करियर की शुरुआत दोबारा की. कैंसर से जंग लड़ रही सोनाली बेंद्रे के ल‍िए बॉलीवुड सेलेब्स ऐसे मांग रहे दुआएं इन द‍िनों पूरा बॉलीवुड सोनाली के लिए दुआएं कर रहा है. सोनाली बेंद्रे ने बुधवार को एक भावुक पोस्ट में लिखा- ''कभी-कभी, जब आप जिंदगी से कम से कम की उम्मीद करते हैं तो जीवन आपको एक कर्वबॉल फेंक देता है. मुझे हाल ही में हाईग्रेड कैंसर हुआ. हम इसे पहले स्पष्ट रूप से नहीं देख पा रहे थे. एक अजीब से दर्द की शि‍कायत के बाद कुछ टेस्ट में कैंसर होने का खुलासा हुआ. मेरे परिवार और करीबी दोस्त मेरे चारों तरफ हैं जो मुझे बेस्ट सपोर्ट दे रहे हैं.'

एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे को हाई ग्रेड कैंसर हुआ है. इस समय वे न्‍यूयॉर्क में इलाज करा रही हैं. एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी बीमारी की जानकारी दी थी. ट्विटर और इंस्टा अकाउंट पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने उनके …

Read More »

इस डर से ‘धड़क’ के निर्माता ने बदली रिलीज़ डेट

बॉलीवुड की एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपनी डेब्यू फिल्म की शूटिंग खत्म कर चुकी हैं और अब जल्दी ही फिल्म को रिलीज़ किया जायेगा. जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर 'धड़क' से ही बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं और दर्शकों को इन दोनों से काफी उम्मीदें हैं. यकीन हैं दोनों की डेब्यू दर्शकों को काफी पसंद आएगी. बता दें ये फिल्म 20 जुलाई को रिलीज़ होने वाली है जिसका प्रमोशन भी काफी ज़ोरों से चल रहा है. लेकिन इस फिल्म को लेकर फिल्म मेकर ने बड़ा फैसला लिया है जिसके बारे में हम बताने जा रहे हैं. निर्माता ने बताया कि 'धड़क' भारत के साथ-साथ यूएई में भी रिलीज की जाएगी. बताया जा रहा है यूएई में इसे पायरेसी से बचाने के लिए इस फिल्म की तारीख बदल दी गई है. आपको बता दें दुबई में फिल्म गुरुवार को रिलीज़ की जाती है लेकिन सुरक्षा को देखते हुए इस फिल्म को वहां पर भी शुक्रवार को रिलीज़ किया जायेगा. इस बात की जानकारी फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ट्विटर पर दी है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि 'संजू' के मेकर्स ने भी फिल्म को गुरुवार की जगह शुक्रवार को रिलीज़ किया था जैसा बाकि जगहों पर होता है. इससे तो यही लगता है कि पैरासी वहां पर भी होती है. 'धड़क' के मराठी फिल्म 'सैराट' का हिंदी रीमेक है जिसे करण जौहर ने निर्देशित किया है. सैराट की कहानी दर्शकों को बेहद पसंद आई थी जिसको देखते हुए ये फिल्म हिंदी में भी बनाई गई है. अब उम्मीद करते हैं जितना सैराट को पसंद किया गया था उतना ही धड़क को भी पसंद किया जायेगा. फिल्म 20 जुलाई को रिलीज़ होनी है.

बॉलीवुड की एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपनी डेब्यू फिल्म की शूटिंग खत्म कर चुकी हैं और अब जल्दी ही फिल्म को रिलीज़ किया जायेगा. जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर ‘धड़क’ से ही बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं और दर्शकों को …

Read More »

इन दो कलाकारों को फिर साथ लेकर आएंगे लव रंजन

फिल्म मेकर लव रंजन अपनी अगली फिल्म पर जल्दी ही काम शुरू करने वाले हैं जिसकी जानकारी हाल ही में उन्होंने दी है. इसी के साथ लव ने ये भी बताया कि इस बार वो अपनी फिल्म में अजय देवगन और रणबीर कपूर को एक साथ लेकर आने वाले हैं. अजय-रणबीर दोनों एक साथ करीब 8 साल पहले नज़र आये थे जिसमें दोनों का साथ में कुछ खास रोल नहीं था. लेकिन इस बार वो दोनों एक साथ दिखाई देने वाले हैं. दरअसल, निर्माता लव रंजन अजय और रणबीर को एक साथ अपनी अगली फिल्म में लाना चाहते हैं. इसी के साथ बताया जा रहा है ये फिल्म दो साल बाद यानी 2020 में क्रिसमस पर रिलीज़ की जाएगी. इस फिल्म का अभी तक कोई नाम भी तय नहीं हुआ है जिससे ये बताया जाये कि कौनसी फिल्म आने वाली है. रणबीर और अजय को एक साथ 2010 में पोलिटिकल ड्रामा फिल्म 'राजनीती' में देखा गया था लेकिन दोनों के साथ के कम ही सीन थे. लेकिन आने वाली फिल्म इन दोनों पर ही आधारित होगी. इस फिल्म के बारे में एक सूत्र ने बताया कि, इन दोनों को एक साथ देखने के लिए टीम भी बेताब है. ये दोनों अपने आप में ही कमाल के कलाकार है. अजय और रणबीर पिछली फिल्म में साथ काम जरूर किया था लेकिन काफी समय के लिए स्क्रीन शेयर की थी. लेकिन इस बार दोनों को साथ ही देखा जायेगा. इसके अलावा लव बताते हैं कि वो इस फिल्म के लिए 2020 के क्रिसमस पर रिलीज़ करेंगे जिस पर काम फ़िलहाल शुरू नहीं हुआ है. बताया जा रहा है इस फिल्म के लिए काम भी अगले साल से ही शुरू किया जायेगा जिसमे अजय और रणबीर की धमाकेदार जोड़ी देखने को मिलेगी.

फिल्म मेकर लव रंजन अपनी अगली फिल्म पर जल्दी ही काम शुरू करने वाले हैं जिसकी जानकारी हाल ही में उन्होंने दी है. इसी के साथ लव ने ये भी बताया कि इस बार वो अपनी फिल्म में अजय देवगन …

Read More »

आधी रात गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट से मिलने उनके घर पहुंचे रणबीर कपूर, देखें तस्वीरें

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर

ऐसा लग रहा है कि अभिनेत्री आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का रिलेशनशिप दिनों दिन सीरियस होता जा रहा है. कल रात आलिया के घर रणबीर कपूर उनके पापा से मिलने पहुंचे. देखिए तस्वीरें (Photo: Manav Mangalani) 2 आलिया के …

Read More »

जुरासिक पार्क’ देखने अभी भी जा रहे लोग, इतनी हुई भारत में कमाई

'जुरासिक वर्ल्ड फॉलन किंगडम' लगभग महीनेभर पहले रिलीज हुई थी। अच्छा यह है कि भारत में इसे अभी भी देखा जा रहा है। अभी तो यह फिल्म धीरे-धीरे कमा रही है, इस लिहाज से एक हफ्ता और यह सिनेमाघरों में निकाल लेगी। इतनी लंबी दौड़ के बाद इस फिल्म की कमाई 72 करोड़ के करीब है। माना रहा था कि 'जुरासिक वर्ल्ड फॉलन किंगडम' की कुल कमाई 60 करोड़ के करीब रह सकती है। अब जो कमाई हुई है उसे भारत के लिहाज से इसे बुरा नहीं माना जा सकता। दुनियाभर में इसकी कमाई के खास चर्चे नहीं हैं, लेकिन फिर भी भारत में इसे देखा जा रहा है। पांच दिन में इसने 42 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी। यह फिल्म रजनीकांत की 'काला' के साथ यह रिलीज हुई थी, तो धंधे पर खासा असर रहा। इस विदेशी फिल्म को भारत में ठीक-ठाक रिव्यू ही मिले। समीक्षकों ने इसमें कई कमियों का जिक्र किया है। फिल्म का बच्चों की छुट्टियों का फायदा मिला है। स्कूल खुलने से पहले यह फिल्म बच्चों की लास्ट आउटिंग साबित हो रही थी। पिछली फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड' को भी भारत में खास पसंद किया गया था। इसकी बड़ी वजह इरफान खान थे जिन्हें इसमें एक रोल मिला था। उस फिल्म ने 101 करोड़ का धंधा किया था। 'जुरासिक वर्ल्ड फॉलन किंगडम' इतना नहीं कमा पाएगी।

‘जुरासिक वर्ल्ड फॉलन किंगडम’ लगभग महीनेभर पहले रिलीज हुई थी। अच्छा यह है कि भारत में इसे अभी भी देखा जा रहा है। अभी तो यह फिल्म धीरे-धीरे कमा रही है, इस लिहाज से एक हफ्ता और यह सिनेमाघरों में …

Read More »

बॉलीवुड नहीं इस वजह से बढ़ा रही हैं तापसी अपनी फीस

तापसी पन्नू साउथ की फिल्मों के साथ-साथ बॉलीवुड में भी काफी सक्रिय हो चुकी हैं. 'पिंक' फिल्म की सफलता के बाद उन्हें बॉलीवुड में भी अच्छी फिल्में ऑफर हो रही हैं. खबर है कि तापसी ने बॉलीवुड की फिल्मों के लिए अपनी फीस बढ़ाने की भी मांग की है. ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो तापसी चाहती हैं कि उन्हें बॉलीवुड फिल्मों में काम करने के लिए भी उतनी ही फीस दी जए जितनी उन्हें साउथ की फिल्मों में काम करने के लिए मिलती है. सूरमा में हॉकी प्लेयर बनी हैं तापसी पन्नू, ऐसे की थी तैयारी दरअसल सूत्रों की मानें तो तापसी की एक खास फैन फॉलोइंग है. दक्षिण भारतीय लोग जितना उनकी साउथ इंडियन फिल्में देखते हैं उतना ही उनकी बॉलीवुड फिल्में भी पसंद करते हैं. इससे फिल्म देखने वाले दर्शक वर्ग में इजाफा होता है. यही कारण है कि वो बॉलीवुड फिल्मों में काम करने के लिए अपनी फीस बढ़ाना चाह रही हैं. फिलहाल तापसी के पास कुछ और हिंदी प्रोजेक्ट्स हैं. इसमें फिल्म सूरमा, तड़का, मनमर्जियां जैसे नाम शामिल हैं. सूरमा हॉकी प्लेयर संदीप सिंह के जीवन पर आधारित एक स्पोर्ट बायोपिक फिल्म है. इसमें उनके अपोजिट दिलजीत दोसांझ हैं. सूरमा का नया गाना रिलीज, जश्न के मूड में दिखे दिलजीत और तापसी सूरमा 13 जुलाई को रिलीज होने के लिए तैयार है. इसके अलावा फिल्म मनमर्जियां भी उनके खाते में है. इसमें उनके अपोजिट अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल अभिनय करते नजर आएंगे.

तापसी पन्नू साउथ की फिल्मों के साथ-साथ बॉलीवुड में भी काफी सक्रिय हो चुकी हैं. ‘पिंक’ फिल्म की सफलता के बाद उन्हें बॉलीवुड में भी अच्छी फिल्में ऑफर हो रही हैं. खबर है कि तापसी ने बॉलीवुड की फिल्मों के …

Read More »

आत्महत्या करना चाहता था ये सिंगर, आज है लाखों दिलों की धड़कन

बता दें कि कैलाश खेर को पहचान उनके 'अल्लाह के बंदे' गाने से मिली। इसके बाद उनका गाना रब्बा, चांद सिफारिश बहुत फेमस हुए। कैलाश अपना एक बैंड कैलासा भी चलाते हैं। उन्हें कई अवॉर्ड भी मिल चुके हैं, इनमें फिल्मफेयर का बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड भी शामिल है।

बॉलीवुड मे अपने सूफी अंदाज के लिए खास पहचान रखने वाले कैलाश खेर को कौन नहीं जानता। कैलाश खेर आज अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 7 जुलाई 1973 को उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ। कैलाश कश्मीरी …

Read More »

सनी लिओनी की बायोपिक का ट्रेलर रिलीज, टीनएज से शुरू हुई है कहानी

हाल ही में वेबर ने कहा है 'मैंने पहले इस बारे में सोचा था लकेिन फिर मुझे लगा कि तीन महीने बहुत ज्यादा हैं। इतना वक्त मैं एक्टिंग के लिए नहीं दे सकता। मेरे पास मेरी कंपनी से जुड़े तमाम काम भी होते हैं। रोज-रोज के ये काम मेरे न होने से रुक सकते हैं इसलिए मैंने बायोपिक में मेरा रोल नहीं किया।' टीम ने डेनियल के रोल के लिए साउथ अफ्रीका के एक्टर मार्क बकनर को चुन लिया है। वेबर ने बताया 'टीम ने उनका लुक टेस्ट किया है। कैप टाउन में हुए इस टेस्ट के बाद उन्हें चुन लिया गया। अब मार्क स्क्रिप्ट को समझने में लगे हैं। उनकी डायलॉग डिलेवरी पर भी काम होना है। सबसे बड़ी बात कि उन्हें मेरे टैटू बनवाने होंगे, जो मुझे लगता है उनके लिए काफी दिक्कतभरा काम होगा।' क्या मार्क के आने से सनी को काम करने में किसी तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ेगा? क्या वो उतनी स्वाभिकता से मार्क के साथ काम कर पाएंगे? इसके जवाब में डेनियल बोले 'सनी अच्छे से जानती हैं कि कैमरा क्या चाहता है और देखने वालों को उनके किरदार से क्या उम्मीद होती है। मार्क और सनी हर सीन को करने से पहले साथ बैठते हैं और समझते हैं कि बतौर कपल उन्हें यह कैसे करना चाहिए। मैंने सिर्फ उनसे कहा है कि स्क्रीन पर वे कॉन्फिडेंट दिखें।' सनी ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। आज भी यह एक्ट्रेस अपने बीते कल की वजह से कई सवालों और आरोपों को झेल रही हैं। यह एक तथ्य है कि सनी ने अपने करियर की शुरुआत बतौर पोर्न स्टार की थी। पोर्न इंडस्ट्री में आने से पहले सनी का नाम करणजीत कौर था। कनाडा में रहने वाली इस पंजाबी लड़की ने माना है कि उन्हें कम उम्र में ही हेट मेल्स(आलोचनाओं) का सामना करना पड़ गया था। सनी ने स्पष्ट किया कि उन्हें बुराइयां सुनने की आदत है, भारत से बाहर भी उनसे कुछ अलग बर्ताव नहीं होता है। सनी ने कहा है कि जब वे 21 साल की थी तभी से उन्हें बुरे-बुरे मेल्स मिला करते थे। इसमें उनकी पोर्न इंडस्ट्री में ली गई एंट्री का जिक्र होता था। सनी बोलती है कि भारत में तो ये होना ही था, दूसरे देशों में भी उन्हें खूब खरी-खोटी सुनना पड़ी है। सनी मानती हैं कि ये देश की नहीं... दरअसल समाज की बात है। अाज सनी कई विज्ञापनों में नजर आती हैं। उनकी पिछली फिल्म अरबाज खान की साथ थी जिसका नाम 'तेरा इंतजार' था। सनी ने भारत में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत महेश भट्ट के प्रोडक्शन की फिल्म 'जिस्म 2' से की थी। इस फिल्म को महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट ने निर्देशित किया था।

सनी लिओनी के संघर्ष और सफलताओं को उनकी आने वाली बायोपिक दिखाएगी जिसका नाम है ‘करणजीत कौर – द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लिओनी’। इसका ट्रेलर जारी किया गया है। ट्रेलर का स्तर ठीक-ठाक है। साफतौर पर देखा जा सकता …

Read More »

पीड़िता के वकील ने कहा ‘नशीला ड्रिंक देकर मिथुन के बेटे ने की थी जबरदस्ती’

मशहूर फिल्म स्टार मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय चक्रवर्ती उर्फ मिमोह मुश्किल में हैं। दिल्ली रोहिणी कोर्ट ने सोमवार को मिमोह के खिलाफ बेगमपुर थाने के एसएचओ को दुष्कर्म, जबरन गर्भपात कराने, धमकी देने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करने का आदेश दिया है। मामले में कोर्ट ने मिमोह की मां योगिता बाली को भी आरोपित बनाया है। अब पीड़िता के वकील ने कहा है 'दोनों एक-दूसरे को चार साल से जानते हैं। धोखा मिमोह ने किया है। उसने नशीला पदार्थ मिलाकर उसने जबरदस्ती की थी। फिर शादी का वादा कर लगातार टालता रहा। लड़की अभी भी मिमोह से शादी करना चाहती है लेकिन मिथुन का परिवार एेसा नहीं चाह रहा है। मुझे पता लगा है कि उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट में एंटिसिपेट्री बेल के लिए अर्जी दी थी जो नामंजूर हो गई है। अब एक या दो दिन में उनकी गिरफ्तारी संभव है।' इससे पहले कोर्ट ने कहा था कि पुलिस की रिपोर्ट व पीड़ित की ओर से पेश किए गए सुबूतों के आधार पर प्रारंभिक तौर पर आरोपियों के खिलाफ मामला बनता है। प्रारंभिक रूप में ऐसा लग रहा है कि पीड़ित के साथ बिना सहमति के आरोपित ने शादी का झांसा देकर लगातार दुष्कर्म किया। ऐसे में एसएचओ मामला दर्ज कर 24 जुलाई को कोर्ट में अपनी रिपोर्ट पेश करें। पेश मामले में पीड़ित फिलहाल दिल्ली के बेगमपुर इलाके में रहती हैं। उन्होंने कोर्ट में वकील रवि सोनी के जरिये अर्जी लगाते हुए कहा कि वह हिंदी व भोजपुरी की दो दर्जन फिल्मों में काम कर चुकी हैं। फिल्मों में काम करने के दौरान मुंबई में अप्रैल 2015 में वह मिमोह के संपर्क में आईं। संपर्क में आने के बाद मोबाइल व चैट के जरिये बातचीत होने लगी। मिमोह ने मई 2015 में अपने फ्लैट पर मीटिंग के बहाने बुलाया व शीतल पेय में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद वह चार साल तक शादी करने का झांसा देकर लगातार दुष्कर्म करता रहा। पीड़ित का आरोप है कि इस दौरान वह गर्भवती हो गई तो मिमोह ने उसका गर्भपात करा दिया। पीड़ित ने कोर्ट को बताया कि दिसंबर 2017 में शादी का वादा याद दिलाने पर मिमोह ने कुंडली मांगी थी। इसी साल पांच जून को उसने यह कहा कि कुंडली केवल दोस्ती के लायक है। यह शादी के लिहाज से ठीक नहीं है। इसके बाद उसने शादी से इन्कार कर दिया। पिता के नाम व प्रभाव की धमकी देकर चुप रहने को कहा । पीड़ित का आरोप है कि छह जून को मिमोह की मां योगिता बाली ने भी उसे फोन कर धमकी दी थी।

मशहूर फिल्म स्टार मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय चक्रवर्ती उर्फ मिमोह मुश्किल में हैं। दिल्ली रोहिणी कोर्ट ने सोमवार को मिमोह के खिलाफ बेगमपुर थाने के एसएचओ को दुष्कर्म, जबरन गर्भपात कराने, धमकी देने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज …

Read More »

प्लेस्कूल में अपनी फ्रेंड के साथ खेलते हुए नजर आए तैमूर

अपनी फ्रेंड के साथ खेलते हुए नजर आए तैमूर

बॉलीवुड के सबसे क्यूट स्टार किड तैमूर अली खान अक्सर ही अपनी क्यूट-सी तस्वीरों के कारण सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. तैमूर अपने जन्म से ही सभी के फेवरेट हैं और फैन फॉलोविंग के मामले में भी वो सबसे आगे …

Read More »

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com