
लखनऊ (शाश्वत तिवारी)। “वैक्सीन ही बचाव है” इस संदेश के साथ लखनऊ की जानी-मानी संस्था, लखनऊ चिकनकारी हैंडीक्राफ्ट एसोसिएशन द्वारा चौक स्थित मुन्नूलाल धर्मशाला में लोगों को कोरोंना की वैक्सीन लगवाई गई। यह जानकारी आज यहां एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी अजय खन्ना ने दी उन्होंने बताया कि इस अवसर पर 500 लोगों को जिसने नौजवान व बुजुर्गों महिला/ पुरुषों ने corona के बचाव के लिए वैक्सीन लगवाई।
आज के इस वैक्सीन कार्यक्रम में एसोसिएशन के कई पदाधिकारी व सहयोगियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। डॉक्टर्स की निगरानी में व कुशल नर्सों की देखरेख में यह वैक्सीनेशन कार्यक्रम पूरी सफलता के साथ चलाया गया। आज के इस वैक्सीनेशन कार्यक्रम में कई लोग जिसमें संजीव अग्रवाल,शालू टंडन,जितेन्द्र रस्तोगी,प्रमेश रस्तोगी,हर प्रसाद अग्रवाल,सिशिर सेठ,भरत अग्रवाल,शिवम् अग्रवाल शामिल रहे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal