
जयपुर। बजाज नगर थाना पुलिस ने कैफे की आड में चल रहे अवैध हुक्का बार पर छापेमारी की कार्रवाई करते हुए मौके से हुक्के, चिलम, पाइप, कटोरी व कई फ्लेवर जब्त किया है। वहीं हुक्का बार संचालक को गिरफ्तार किया है। यह हुक्का बार थाना इलाके के मुक्तानन्द नगर में स्थित विटविन द बु्रज नून टू मून कैफे में चल रहा था।
जांच अधिकारी हैड कांस्टेबल बनवारी लाल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से विटविन द बु्रज नून टू मून कैफे की आड़ में नौजवानों को हुक्का पिलाने की सूचना मिल रही थी। जिस पर एक पुलिसकर्मी को सादा वर्दी में भेज कर इसकी तस्दीक करवाई। इसके बाद पुलिस ने छापा मार वहां से दर्जनों से अधिक हुक्के, चिलम, पाइप, कटौरी व कई फ्लेवर जब्त कर कैफे के मैनेजर दिपेश को गिरफ्तार किया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal