पश्चिम बंगाल के चंद्रकोणा में शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला, थाने में धरने पर बैठे नेता प्रतिपक्ष

कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और नंदीग्राम विधायक शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर शनिवार रात हुए हमले पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। भाजपा ने हमले के लिए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। पार्टी ने पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाया है। नेता प्रतिपक्ष के काफिले को पश्चिम मिदनापुर जिले के चंद्रकोणा रोड पर निशाना बनाया गया।

 

अधिकारी शनिवार शाम पुरुलिया में पूर्व निर्धारित जनसभा को संबोधित कर लौट रहे थे। रात करीब 8:20 बजे उनका काफिला चंद्रकोणा रोड बाजार क्षेत्र के चौराहे के पास पहुंचा। कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस समर्थकों के एक समूह ने काफिले का रास्ता रोक लिया। शुभेंदु अधिकारी का एक वीडियो सामने आया है। उन्होंने इसमें दावा किया है की एक समुदाय के हमलावरों ने लाठी, डंडो और लोहे की छड़ों से काफिले की गाड़ियों पर हमला किया। उन्होंने कहा इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही।केंद्रीय सुरक्षा बलों ने समय पर हस्तक्षेप नहीं किया होता तो स्थिति और गंभीर हो सकती थी।

 

इस घटना के विरोध में नेता प्रतिपक्ष चंद्रकोणा रोड पुलिस फांड़ी पहुंचे और धरना दिया। उन्होंने कहा कि जब तक दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं होती और उनकी गिरफ्तारी नहीं की जाती तब तक वह थाने से बाहर नहीं जाएंगे। अधिकारी ने कहा कि वे केवल औपचारिक शिकायत नहीं, बल्कि एफआईआर नंबर और लगाई गई धाराओं की पूरी जानकारी मिलने के बाद ही दस्तखत करेंगे।

 

केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार ने एक्स पोस्ट में आरोप लगाया कि यह हमला पूर्व नियोजित और राज्य प्रायोजित था। यह पुलिस निष्क्रियता का खुला उदाहरण है। डॉ. मजूमदार ने कहा कि राज्य में नेता प्रतिपक्ष और निर्वाचित जनप्रतिनिधि सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्य पुलिस पर लोकतांत्रिक मूल्यों को कुचलने का आरोप लगाया।

 

तृणमूल कांग्रेस ने आरोपों को खारिज किया है। पार्टी ने कहा कि यह हमला लोगों की नाराजगी का परिणाम है। इस घटना पर पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। उपलब्ध साक्ष्यों के अनुरूप आगामी कार्रवाई की जाएगी।

 

—————

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com