
बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच ज़िले के रिसिया क्षेत्र में मंगलवार को एक सरिया मिल में क्रेन क्षतिग्रस्त होने से उसकी चपेट में आकर एक मजदूर की मौत हो गयी जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने बताया कि आसाम रोड पर गोदनी स्थित सुदेश इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड सरिया मिल है। वहां पर आज सुबह लगभग 03:30 बजे क्रेन टूट जाने से पांच श्रमिक घायल हो गए जिनमें से एक संजय निवासी चंपारण बिहार की मृत्यु हो गई है जबकि अनिल कुमार निवासी शीतल बारी निवासी चंपारण बिहार, राहुल कुमार निवासी चौराबाद गाजीपुर और दुर्गेश निवासी मठिया सिवान बिहार को ईलाज के लिये लखनऊ रेफर किया गया हैं। इसके अलावा मोहम्मद हसनैन निवासी तिलोई अमेठी का बहराइच में इलाज चल रहा है।
एसपी ने बताया कि आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। इसमें सख़्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है कि इस हादसे को छिपाने के प्रयास में घण्टों मिल प्रबंधन ने पुलिस समेत किसी को भी अन्दर घुसने नहीं दिया। बताया जा रहा है कि पारस ब्राण्ड की टीएमटी सरिया बनाते समय हादसा हुआ है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal