लखनऊ। प्रदेश में आठ अप्रैल के बाद कभी भी नगरीय निकाय की आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो सकती है। राज्य निर्वाचन आयोग आठ अप्रैल से 10 अप्रैल के बीच कभी भी नगरीय निकाय चुनाव की अधिसूचना के साथ विस्तृत चुनाव कार्यक्रम जारी करने की तैयारी में है।
नगरीय विकास विभाग को छह अप्रैल तक नगरीय निकायों में नए सिरे से हुए आरक्षण पर आई आपत्तियों का निस्तारण करेगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विभाग के पास नगरीय निकायों में हुए आरक्षण पर आपत्तियां आयी हैं। इनमें से अधिकांश आपत्तियां तो खारिज हो जाएंगी बाकी का समय से निस्तारण कर दिया जाएगा।
इस प्रक्रिया में छह अप्रैल से ज्यादा से ज्यादा दो दिन का समय लगेगा। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव की अधिसूचना जारी कर देगा। अधिसूचना जारी होते ही राज्य में चुनावी आचार संहिता लागू हो जाएगी और फिर नए विकास कार्य, योजनाओं की घोषणा पर रोक लग जाएगी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal