नई दिल्ली। तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने अकेलेपन से परेशान होकर अपने सेल में दो से तीन कैदियों की मांग की है। जैन द्वारा जेल प्रशासन को लिखा पत्र आईएएनएस के पास उपलब्ध है।
11 मई को लिखे पत्र में पूर्व मंत्री ने कहा, मैं अकेलेपन के कारण उदास महसूस कर रहा हूं। मनोचिकित्सक ने मुझे और अधिक सामाजिक संपर्क का सुझाव दिया है। आपसे अनुरोध है कि मुझे दो और कैदियों के साथ रखा जाए। मैं अनुरोध करता हूं कि आप विजय गोयल और सचित को मेरे सेल में रहने दें, जो सेल नंबर 5 में हैं।
जैन के अनुरोध पर जेल नंबर 7 के अधीक्षक ने दो कैदियों को उनके सेल में स्थानांतरित कर दिया है।
उधर, तिहाड़ जेल प्रशासन ने कैदियों को बिना बताए ट्रांसफर करने के लिए अधीक्षक को नोटिस जारी किया है।
नतीजतन, प्रशासन ने दोनों कैदियों को जेल नंबर 7 में उनके मूल सेल में लौटा दिया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal