लखनऊ। लामार्टिनयर कालेज के मैदान पर रविवार से शुरू सीआईएससीई जोनल स्कूल फुटबॉल टूर्नामेट के पहले दिन यूनिटी कालेज ने दोहरी सफलता हासिल करते हुए खिताबी दौर में जगह पक्की कर ली।
यूनिटी कालेज ने पहले मैच में सीएमएस राजाजीपुरम को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 2-0 गोल से हरा दिया। यूनिटी की ओर से तालिब अब्बास और अरहम हैदर ने एक-एक गोल की सफलता हासिल की जबकि सीएमएस की ओर से एक मात्र गोल करन ने दागा।
यूनिटी ने दोपहर बाद खेले गये अपने दूसरे मैच में स्प्रिंग डेल को 5-1 गोल से हराया। यूनिटी की ओर से मैच के हीरो रहे तालिब हैदर ने हैट्रिक दागकर टीम के खाते में तीन गोल दर्ज किये जबकि दूसरे खिलाड़ी लारैब को दो गोल की सफलता मिली। वहीं स्प्रिंग डेल की ओर से एक मात्र गोल मोहित ने किया। यूनिटी कालेज की जीत पर कालेज के प्रधानाचार्य कैस्टीलिनो फ्रांसिस और कालेज के सविच डॉ नजमुल हसन ने बधाई देते हुए खिताबी मुकाबला जीतने के लिए हौसला बढ़ाया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal