नवरात्रि के अवसर पर दृष्टिबाधित बच्चियों के गरबा (नृत्य) को काफी पंसद किया जा रहा है। खास बात यह है कि गुजराती भाषा में लिखे इस गीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा है, जो गरबा पर समर्पित है। इस वीडियो में दृष्टिबाधित बच्चियां लंहगा-चोली पहनकर गरबा खेलती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी बच्चियों के डांस की खूब तारीफ की है।
पीएम मोदी ने बच्चियों के गरबा नृत्य का वीडियो देखकर ट्वीट कर कहा, ‘इसे देखकर मैं भावुक हो गया। इन बेटियों के परफॉर्मेंस ने गरबा की आत्मा को वाकई में जीवित कर दिया है। सभी को खुशहाल नवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनाएं।’
बता दें कि गरबा गुजराती लोकनृत्य है। नवरात्रि के अवसर पर गुजरात में घूमधाम से गरबा डांस डांडिया डांस होता है। पीएम मोदी द्वारा लिखे इस गीत के बोल हैं…’घूमे ऐनो गरबो।’ जिसपर बच्चियों का नृत्य भी काफी पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो का डायरेक्शन शैलेश गोहिल और डॉ. बिंदु त्रिवेदी ने किया है, जबकि ऐश्वर्या मजूमदार और अमि पारेख ने इस गीत को अपनी खूबसूरत आवाज दी है। वहीं, दृष्टिबाधित बच्चियों के इस नृत्य को तृषा शाह ने कोरियोग्राफ किया है जिनकी भी काफी तारीफ की जा रही है।
वीडियो में नजर आ रहीं बच्चियां अहमदाबाद स्थित प्रकाश गृह एनजीओ की हैं। यह एनजीओ विशेष रूप से दृष्टिबाधित बच्चों के लिए काम करता है। दृष्टिबाधित बच्चियों का यह नृत्य अन्य दिव्यांगों को हौसला भी देता है कि अगर कुछ करने की ठान ली जाए, तो कोई भी बाधा आपको नहीं रोक सकती है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal