माला श्रीवास्तव द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्य को राज्यमंत्री ने सराहा
बहराइच : लगभग चार माह पूर्व हुई समीक्षा बैठक के दौरान राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) बेसिक शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, राजस्व एवं वित्त (एमओएस) अनुपमा जायसवाल गाजियाबाद की तत्कालीन जिलाधिकारी एस मिनिस्ती को यह सुझाव दिया था कि जिलाधिकारी अपने अन्य अधिकारियों के साथ समय निकालकर बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में बच्चों को पढ़ाने एवं विद्यालय की दशा सुधारने का कार्य करेंगे। श्रीमती जायसवाल द्वारा दिये सुझाव को अमल में लाते हुए जिलाधिकारी बहराइच माला श्रीवास्तव ने जन सामान्य, गृहणियों, बीटीसी प्रशिक्षणरत छात्र-छात्राओं, इण्टर कालेज के शिक्षकों एवं महाविद्यालयों के शिक्षकों एवं अधिकारियों इत्यादि को सम्मिलित कर इसे बखूबी अंजाम दिया है, जिससे जनपद शिक्षा के क्षेत्र में अन्य जनपदों के लिए उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है।
राज्य मंत्री श्रीमती जायसवाल ने जिलाधिकारी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे सराहनीय कार्य की प्रसंशा करते हुए सुझाव पर अमल के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने यह भी कहा कि जिलाधिकारी द्वारा कुपोषण मुक्त अभियान में जनपद में बहुत ही अच्छा कार्य किया गया है। श्रीमती जायसवाल द्वारा अवगत कराया गया कि जिलाधिकारी द्वारा किये जा रहे सराहनीय कार्य के लिए उन्हें किसी कार्यक्रम में सम्मानित करेंगी। श्रीमती जायसवाल ने अन्य जनपद के जिलाधिकारियों का आहवान करते हुए कहा कि अपने-अपने जनपद में अन्य अधिकारियों के साथ समय निकालकर बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में बच्चों को पढ़ाने एवं विद्यालय की दशा सुधारने का कार्य करें।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal