शाहरुख़ खान तो दीवाने हुए जा रहे हैं और वह भी कटरीना की आंखों में डूब कर. ऐसा हम नहीं खुद शाहरुख़ खान कह रहे हैं.
जी हां, यह शाहरुख का ही कहना है कि सितारों के ख्वाब देखने वालों, हमने चांद को करीब से देखा है. लेकिन ये क्या, कटरीना के साथ-साथ उनका एक ही वक्त पर दिल अनुष्का शर्मा पर भी आ गया है और सुनिये उनसे कि वह अनुष्का के लिए क्या कह रहे हैं. कहते हैं कि इस पूरी दुनिया में, मेरी बराबरी की एक ही तो है. अब आप सोच रहे होंगे कि हम पहेलियां बूझा रहे हैं तो ऐसा नहीं है. दरअसल, यहां शाहरुख खान की किसी नयी प्रेम कहानी की बात नहीं, बल्कि फिल्मी प्रेम कहानी की बात हो रही है और वह है जीरो. जो जल्द ही दर्शकों के सामने होगी. अपने जन्मदिन के खास मौके पर शाहरुख़ खान फिल्म का ट्रेलर तो रिलीज कर ही रहे हैं. लेकिन इससे पहले उन्होंने दर्शकों को फिल्म की पहली झलक दिखला दी है, जिसमें वह कटरीना और अनुष्का के साथ नजर आ रहे हैं और वह भी खूब प्यार से.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal