IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में रजत पटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने अबतक शानदार प्रदर्शन किया है. आरसीबी की टीम आईपीएल 2025 के प्वाइंट्स टेबल में इस वक्त टॉप पर है. RCB का इस सीजन प्लेऑफ में जाना तय माना जा रहा है. इस सीजन आरसीबी के बल्लेबाजी और गेंदबाजों दोनों डिपार्टमेंट ने दमदार प्रदर्शन किया है. भुवनेश्वर कुमार और जोश हेजलवुड जैसे गेंदबाज RCB का हिस्सा हैं, तो वहीं विराट कोहली टीम के सबसे मजबूत कड़ी हैं.
RCB ने होम ग्राउंड से बाहर जीते 6 मैच
आईपीएल इतिहास की बात करें तो टीमें अपनी होम ग्राउंड में ज्यादातर अच्छा प्रदर्शन करती हैं. जबकि घर के बाहर उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहता है, लेकिन आईपीएल 2025 में RCB ने इस कहानी को बदल दिया है. इस सीजन RCB ने अब तक अपने होम ग्राउंड से बाहर 6 मुकाबले खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है. आरसीबी का एक मैच घर के बाहर अभी भी बचा हुआ है, जो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 9 मई को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेलना है. बता दें कि हर टीम आईपीएल के एक सीजन में लीग स्टेज में होम ग्राउंड से बाहर 7 मुकाबले खेलती है.
RCB के पास इतिहास बनाने का मौका
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ यह मुकाबला जीत लेती है तो वो एक आईपीएल सीजन में लीग स्टेज में अपने घर से बाहर सभी मुकाबले जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी. अब तक कोई टीम आईपीएल के लीग स्टेज में एक सीजन में अपने होम ग्राउंड से बाहर सभी मैच नहीं जीतने में कामयाब नहीं हो पाई है, लेकिन IPL 2025 में RCB के पास ये कारनामा करने का मौका है.
IPL Points Table में पहले नंबर पर है RCB की टीम
IPL 2025 के प्वाइंट्स टेबल में आरसीबी की टीम टॉप पर है. RCB ने अब तक इस सीजन में 10 में से 7 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि 2 मैचों में हार का सामना किया है. वहीं एक मैच बारिश की वजह से रद्द रहा है.RCB के पास 14 प्वाइंट्स है और उसका नेट रन रेट प्लस 0.521 है. ऐसे में आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में RCB का पहुंचना तय है.