IPL 2025: राजस्थान का प्लेऑफ में जाना अभी भी संभव, केवल ये समीकरण अंतिम-4 में ले जाएगा

IPL 2025: आईपीएल 2025 में अब तक कुल 47 मुकाबलों का खेल हो चुका है. हालांकि अभी भी कोई टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर नहीं हुई है. बीते दिन राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर अंतिम-4 में पहुंचने की अपनी संभावनाएं जीवित रखी. लगातार 5 मैचों में हार के बाद उन्हें ये जीत नसीब हुई. टूर्नामेंट में आगे का सफर इस टीम का काफी मुश्किल होने वाला है.

गुजरात टाइंटस को हराया

गुजरात टाइटंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स टॉस जीतने में कामयाब रही. संजू सैमसन एक बार फिर यह मैच नहीं खेले. उनकी जगह रियान पराग ने टीम की अगुवाई की. गुजरात ने पहले खेलकर मेजबान टीम के सामने 210 रनों का विशाल लक्ष्य रखा.

इसके जवाब में राजस्थान की टीम 4.1 ओवर पहले मुकाबला अपने नाम करने में कामयाब रही. वैभव सूर्यवंशी ने 38 गेंदों पर 7 चौकों व 11 छक्कों की मदद से 101 रन ठोके. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

प्लेऑफ का ताजा समीकरण

राजस्थान की टीम इस समय अंक तालिका में आठवें पायदान पर मौजूद है. उन्होंने आईपीएल 2025 में अब तक कुल 10 मैच खेले हैं. जिसमें से तीन मैचों में वह जीत दर्ज करने में सफल रही. वहीं बाकी 7 में उन्हें करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा.

फिलहाल उनके 6 अंक हैं. उन्हें अब 4 मुकाबले खेलने हैं. हर मैच उनके लिए करो या मरो वाला हो गया. प्लेऑफ में जाने के लिए राजस्थान को अपने सभी मुकाबले जीतने होंगे. साथ ही RR को अन्य टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहने की जरूरत होगी. 4 में से एक भी मैच हारने पर वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.

इस टीम से होगा अगला मैच

गुरुवार 1 मई के दिन राजस्थान रॉयल्स अपना अगला मैच खेलने उतरेगी. आईपीएल 2025 के तहत उनका सामना मुंबई इंडियंस के साथ होगा. जयपुर में स्थिति सवाई मानसिंह स्टेडियम इस बड़े मुकाबले की मेजबानी करेगा. शाम 7.30 बजे मैच शुरू होगा. दोनों टीमें इसे जीतने के लिए पूरा जोर लगाएंगी. मुंबई 10 मैचों में 6 जीत समेत 12 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com