IPL 2025: बीते 29 अप्रैल को आईपीएल 2025 के तहत मैच नंबर-48 खेला गया. दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स इस मैच में आमने-सामने थी. दिल्ली को अपने घर में 14 रनों से पराजित होना पड़ा. अक्षर पटेल की अगुवाई वाली टीम जीत की पटरी से उतर गई है. उन्हें लगातार दो मैचों में शिकस्त मिली. इसके साथ दिल्ली की टीम का अंतिम-4 में क्वालीफाई करना मुश्किल हो गया है.
दिल्ली को मिली करारी शिकस्त
मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो अरुण जेटली स्टेडियम में टॉस दिल्ली के पक्ष में गया. उन्होंने केकेआर को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. पहले खेलने आई कोलकाता की टीम ने मेजबान टीम को 205 रनों का लक्ष्य दिया. टीम के लिए अंगकृष रघुवंशी (44) ने सबसे अधिक रन बनाए. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी पर नजर डालें तो लेफ्ट आर्म पेसर मिचेल स्टार्क 3 विकेट लेने में कामयाब रहे.
लक्ष्य का पीछा करने आई DC नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई. ओपनर फाफ डुप्लेसिस ने 62 तो वहीं अक्षर पटेल ने 43 रनों का योगदान दिया. आखिर में विप्रज निगम के 19 गेंदों पर 38 के बावजूद यह टीम टारगेट से 14 रन पीछे रह गई.
अंक तालिका में ऐसा है हाल
केकेआर के खिलाफ हार के बाद दिल्ली को अंक तालिका में नुकसान झेलना पड़ा है. यह टीम इस समय चौथे पायदान पर मौजूद है. उन्होंने इस सीजन अब तक 10 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से 6 मैचों में उन्हें जीत मिली. वहीं अन्य 4 में इस टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा. दिल्ली कैपिटल्स के फिलहाल 12 अंक हैं.
ये है प्लेऑफ का समीकरण
दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2025 में अब 4 मुकाबले खेलने हैं. प्लेऑफ में अपनी जगह सुनिश्चित करने के लिए उन्हें कम से कम 2 मैच जीतने होंगे. अगर वह ऐसा करने में सफल हो जाती है, तो उनके कुल 16 अंक हो जाएंगे. ऐसे में अंतिम-4 में उनका स्थान लगभग पक्का हो जाएगा. हालांकि बचे हुए 4 मैचों में से DC तीन मैच घर से बाहर खेलेगी. वहीं केवल एक ही मुकाबला उनके होम ग्रांउड पर आयोजित किया जाएगा.