IPL 2025: आईपीएल 2025 में बीते 29 अप्रैल को केकेआर बनाम दिल्ली कैपिटल्स मुकाबला खेला गया. इस मैच में कोलकाता ने दिल्ली को उन्हीं के घर में 14 रनों से रौंद दिया. इसके साथ अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली टीम दुबारा जीत की पटरी पर लौट गई है. दो अंकों के साथ KKR को प्वाइंट्स टेबल में भी फायदा पहुंचा है. हालांकि अंतिम-4 में जगह बनाने के लिए इस टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी.
केकेआर की शानदार जीत
अरुण जेटली स्टेडियम में हुए इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी. पहले बैटिंग करने आई केकेआर की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए. उनकी ओर से अंगकृष रघुवंशी ने 32 गेंदों पर 44 रन ठोके. वहीं रिंकू सिंह ने भी आखिर में 25 गेंदों पर 36 रनों का योगदान दिया. DC की ओर से मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए.
इस लक्ष्य के जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 4 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया. टीम के लिए फाफ डुप्लेसिस ने सबसे ज्यादा रन बनाए. दाएं हाथ के बैटर ने 45 बॉल पर 62 रन जड़े. कप्तान अक्षर पटेल ने 23 गेंदों पर 43 व विप्रज निगम ने 19 गेंदों पर 38 रन ठोके. हालांकि ये पारियां दिल्ली की टीम को जीत नहीं दिला सकी. निर्धारित ओवरों में वह 9 विकेट खोकर 190 रनों तक ही पहुंच सकी.
अंक तालिका में ऐसा है हाल
दिल्ली के खिलाफ जीत के बाद केकेआर को 2 अहम अंक मिले. अंक तालिका में यह टीम फिलहाल सातवें पायदान पर मौजूद है. उन्होंने अब तक कुल 10 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से 5 में उन्हें जीत मिली है. वहीं अन्य 5 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. एक मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था. कोलकाता के फिलहाल 9 अंक हैं.
ये है प्लेऑफ का समीकरण
कोलकाता नाईट राइडर्स को अब 4 मुकाबले खेलने हैं. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उन्हें सारे मैच जीतने होंगे. अगर यह टीम ऐसा करने में सफल रहती है, तो उनके कुल 17 अंक हो जाएंगे. उस स्थिति में यह टीम अंतिम-4 में लगभग क्वालीफाई कर जाएगी.