ऑरेंज कैप की रेस में भले ही नंबर-24 पर हैं रोहित शर्मा, छक्के लगाने में विराट, शुभमन व केएल से भी आगे

IPL 2025: आईपीएल 2025 के शुरुआती कुछ मैचों में फ्लॉप रहने के बाद रोहित शर्मा ने फॉर्म में वापसी की. उन्होंने पिछले 3 मुकाबलों के दौरान दो ताबड़तोड़ पारियां खेली. लगातार दो अर्धशतक ठोक हिटमैन लय में आ गए हैं.

मुंबई इंडियंस के लिए ये अच्छे संकेत हैं. रोहित के बल्ले से इस सीजन कई बड़े-बड़े शॉट निकले हैं. वह छक्के लगाने के मामले में विराट कोहली, शुभमन गिल व केएल राहुल जैसे धाकड़ खिलाड़ियों से भी आगे हैं.

रोहित ने लगाए हैं इतने छक्के

रोहित शर्मा ने अब तक कुल 9 मुकाबले खेले हैं. जिसकी 9 पारियों में उन्होंने 240 रन ठोके हैं. इस दौरान उनका औसत 30 का रहा है. साथ ही हिटमैन ने 156.86 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी की धुनाई की है. उनका सर्वोच्च स्कोर 76 है.

रोहित के बल्ले से 17 छक्के आए हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में वह दो अर्धशतकीय पारियां खेल चुके हैं. साथ ही उन्होंने सीएसके के खिलाफ नाबाद रहकर मैच खत्म किया.

विराट कोहली काफी पीछे

ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली दूसरे पायदान पर मौजूद हैं. उन्होंने 10 पारियों में 443 रन बनाए हैं. इस दौरान आरसीबी के स्टार बल्लेबाज ने 13 छक्के लगाए. शुभमन गिल ने 9 मैचों की इतनी ही पारियों में 389 रन जड़े हैं.

उनके बल्ले से भी 13 छक्के ही आए हैं. ऑरेंज कैप की रेस में गिल सातवें नंबर पर मौजूद हैं. वहीं केएल राहुल की बात करें तो दिल्ली के खिलाड़ी ऑरेंज कैप की रेस में नौवें स्थान पर काबिज हैं. दाएं हाथ के बैटर 9 पारियों में 371 रन ठोके हैं. केएल ने आईपीएल 2025 में अब तक 17 सिक्स जड़े हैं.

पहले नंबर पर ये खिलाड़ी

इस सीजन सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन पहले नंबर पर हैं. बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ने अब तक 10 मैचों की इतनी ही पारियों में 34 छक्के लगाए हैं. इसके अलावा वह 33 चौके भी जड़ चुके हैं. ऑरेंज कैप की रेस में फिलहाल पूरन छठे पायदान पर मौजूद हैं. उनके 404 रन हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com