RCB के लिए इन गेंदबाजों ने चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट, टॉप-5 में शामिल सारे भारतीय

IPL Record: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल में सबसे ज्यादा फैन फॉलोइंग वाली टीमों में से एक है. इस टीम ने भले ही अब तक एक भी ट्रॉफी ना जीती हो, मगर उसने हर बार अपने फैंस का दिल जीता है. आईपीएल 2025 की बात करें, तो टीम बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रही है और फैंस को उम्मीद है कि इस बार वह खिताबी सूखे को खत्म कर सकती है. मगर, क्या आपको मालूम है कि आरसीबी की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड किसके नाम पर दर्ज है. तो आइए आपको बताते हैं टॉप-5 में कौन-कौन से गेंदबाज शामिल हैं. गौर करने वाली बात ये है कि ये सभी 5 खिलाड़ी भारतीय हैं…

अनिल कुंबले

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में 5वें नंबर पर अनिल कुंबले का नाम आता है. कुंबले ने 2008 से 2010 तक 51 मैचों में आरसीबी का प्रतिनिधित्व किया. इस दौरान उन्होंने 24.58 के औसत से 53 विकेट लिए, जिसमें 6.65 की इकोनॉमी से रन लुटाए.

विनय कुमार

विनय कुमार 2008 से 2013 तक RCB का हिस्सा रहे और उन्होंने इस दौरान 31.44 के औसत से बेंगलुरु के लिए 87 विकेट लिए. उनकी इकोनॉमी 8.60 की रही है.

मोहम्मद सिराज

RCB के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का नाम आता है. सिराज ने आरसीबी के लिए 87 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 31.44 के औसत से 83 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने 8.60 की इकोनॉमी से रन लुटाए.

हर्षल पटेल

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हर्षल पटेल का नाम आता है, जिन्होंने 2 बार पर्पल कैप जीती है. उन्होंने 80 मुकाबलों में 23.17 के औसत से आरसीबी के लिए 99 विकेट लिए. इस दौरान उनकी इकोनॉमी 8.47 की रही

युजवेंद्र चहल

RCB के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम पर दर्ज है. चहल ने 113 मुकाबलों में RCB के लिए 22.03 के औसत से 139 विकेट लिए हैं. चहल ने इस दौरान 7.58 की इकोनॉमी से रन लुटाए. उन्होंने आरसीबी के लिए खेलते हुए 2021 में ऑरेन्ज कैप भी जीतने का कारनामा किया था.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com