IPL 2025: आईपीएल 2025 में बीते 3 मई को एक रोमांचक मुकाबला खेला गया. जहां आरसीबी की टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हुई. आखिरी बॉल तक चले इस मैच को रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीम ने 2 रनों से जीत लिया. जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को दो अंक मिले. प्लेऑफ में जाने के लिए इस टीम को थोड़ी और मेहनत करनी होगी. अंतिम-4 के रास्ते में RCB को कई टीमों से खतरा रहने वाला है.
सीएसके को दी शिकस्त
बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम ने आरसीबी बनाम सीएसके मैच की मेजबानी की. चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. पहले खेलकर RCB ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 213 रनों का स्कोर खड़ा किया. विराट कोहली ने 33 गेंदों पर 62 रन ठोके. उनके अलावा जैकब बेथेल ने 33 गेंदों पर 55 रनों का योगदान दिया. रोमारियो शेफर्ड ने आखिर में ताबड़तोड़ 14 गेंदों पर 53 रन जड़े.
जवाब में चेन्नई संघर्ष कर के हार गई. एमएस धोनी की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 211 रन बना सकी. युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 48 बॉल पर 94 रन बनाए. आरसीबी की ओर से लुंगी नगिदी ने 3 विकेट हासिल किए.
अंक तालिका में स्थिति
सीएसके के खिलाफ जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अंक तालिका में पहले नंबर पर पहुंच गई है. उन्होंने अब तक 11 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 8 में उन्हें जीत मिली. वहीं 3 में इस टीम को हार मिली है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 16 अंक हैं.
प्लेऑफ का समीकरण
आरसीबी 16 अंकों पर भी प्लेऑफ से बाहर हो सकती है. अंतिम-4 में उन्हें अपनी जगह पक्की करने के लिए कम से कम एक मैच और जीतना होगा. उनके अलावा 4 ऐसी टीमें हैं, जिनके पास 18 अंकों तक पहुंचने का मौका है. जिनमें मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स शामिल हैं. ऐसे में ये टीमें बेंगलुरु के लिए खतरा पैदा कर सकती हैं.