वॉरेन बफेट की तारीफ में बोले टिम कुक, उनके ज्ञान ने अनगिनत लोगों को प्रेरित किया

नई दिल्ली। दुनिया की दिग्गज टेक्नोलॉजी एप्पल के सीईओ टिम कुक ने रविवार को वॉरेन बफेट की प्रशंसा की और कहा उनके ज्ञान अनगिनत लोगों को प्रेरित किया।

कुक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि कैसे बफेट के ज्ञान ने उन्हें सहित अनगिनत व्यक्तियों को प्रेरित किया है और कहा कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से जानना एक बड़ा सौभाग्य है।

कुक ने सोशल मीडिय पोस्ट में कहा, वॉरेन जैसा व्यक्ति पहले कभी नहीं हुआ और अनगिनत लोग,जिनमें मैं भी शामिल हूं, उनकी ज्ञान से प्रेरित हुए हैं। उन्हें जानना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य रहा है और इसमें कोई संदेह नहीं है कि वॉरेन बर्कशायर को ग्रेग जैसे अच्छे हाथों में छोड़कर जा रहे हैं।

94 वर्षीय दिग्गज निवेशक बफेट ने वार्षिक बैठक में बर्कशायर हैथवे के सीईओ पद छोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने इस संस्था का करीब 60 वर्षों तक नेतृत्व किया और इसे 1.16 ट्रिलियन डॉलर की कंपनी बनाया।

बफेट के उत्तराधिकारी ग्रेग एबेल होंगे, जो फिलहाल बर्कशायर हैथवे के नॉन-इंश्योरेंस बिजनेस के वाइस चेयरमैन हैं।

एबेल को लंबे समय से संभावित उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा था, फिर भी यह घोषणा उनके लिए भी एक आश्चर्य की बात थी।

बफेट ने बैठक में आए लोगों को बदलाव के बारे में सहजता से बताया। बैठक समाप्त होने पर उन्होंने कहा, यह आज की सबसे बड़ी खबर है। आने के लिए धन्यवाद, जिससे बोर्ड और एबेल खुद चौंक गए।

बर्कशायर हैथवे को बफेट ने पूर्व वाइस चेयरमैन चार्ली मुंगर के साथ मिलकर खड़ा किया है।

उनके मार्गदर्शन में कंपनी ने बीमा से लेकर रेलमार्ग तक कई तरह के व्यवसायों का अधिग्रहण किया और खुद को अमेरिकी अर्थव्यवस्था के प्रतिबिंब के रूप में स्थापित किया।

वॉरेन बफेट का नाम दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल है। फोर्ब्स के मुताबिक, उनके पास 168 अरब डॉलर की संपत्ति है और वे दुनिया के पांचवे सबसे अमीर व्यक्ति हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com