अररिया : अररिया में बीती रात नगर थाना क्षेत्र के आश्रम चौक के पास किराना व्यवसायी के बेटे का शव दुकान में फंदे से लटका मिला।मृतक की पहचान आश्रम मोहल्ला वार्ड संख्या 10 निवासी श्रीकांत मिश्रा के बेटे सत्यम मिश्रा के रूप में हुई है।
घटना के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।सूचना के बाद रात को बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।फोरेंसिक साइंटिफिक लैब एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर सैंपल कलेक्ट करने में जुटी है।वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
मृतक की मां ने बताया कि सत्यम मंगलवार सुबह दुकान खोलने गया था। दोपहर डेढ़ बजे वह घर आया और खाना खाकर वापस दुकान चला गया। शाम करीब आठ नौ बजे के करीब रिक्शा चालक ने परिवार को सूचित किया कि दुकान का शटर नीचे से खुला है। रात 9 बजे जब मां दुकान पहुंचीं, तो उन्होंने सत्यम को पंखे से लाल रंग के कपड़े से लटका हुआ पाया।
सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी ऋषिराज, पुष्कर सिंह और 112 नंबर की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फोरेंसिक टीम को बुलाया,जायके पर पहुंचकर अलग अलग स्थानों सैंपल कलेक्ट किया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। शव की स्थिति को देखते हुए पुलिस आत्महत्या के अलावा अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal