जनप्रतिनिधियों व आमजन से निरंतर संवाद बनाएं अधिकारीः मुख्यमंत्री

चंदौली: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चंदौली कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा की। सीएम ने पर्यटन, लोक निर्माण, स्वास्थ्य, गोल्डन कार्ड, ऑपरेशन कायाकल्प, स्कूल चलो अभियान, विद्युत,राजस्व वाद सहित अन्य जानकारी हासिल की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि जनप्रतिनिधियों व आमजन से लगातार संवाद स्थापित करें और समस्याओं का निराकरण करें। अधिकारी जनपद में ही समस्याओं का निस्तारण करने पर जोर दें। सभी विभागीय अधिकारी बेहतर किए गए कार्यों की सक्सेज स्टोरी बनाएं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनप्रतिनिधियों की समस्याओं से अवगत हुए और इसके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

टीबी मरीजों को समय-समय पर दें पोषण पोटली

जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने सभी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि जनपद को टीबी मुक्त करने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करें। टीबी मरीजों को समय-समय पर पोषण पोटली दें। सभी जनप्रतिनिधियों तथा जनपद स्तरीय अधिकारियों को निक्षय मित्र बनाएं।

गोआश्रय स्थलों की साफ-सफाई व पशुओं के लिए उत्तम चारे की करें व्यवस्था

मुख्यमंत्री ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्कूल चलो अभियान के तहत बच्चों के अभिभावकों को प्रेरित करते हुए स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने पर जोर दिया। साथ ही बच्चों को स्कूल ड्रेस सहित दी जा रही अन्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हर स्कूलों पर कम से कम तीन तीन अध्यापकों की ड्यूटी रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को जनपद के सभी गो आश्रय स्थलों पर साफ-सफाई, उनके चारे की उत्तम व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। साथ ही प्रत्येक सप्ताह निरीक्षण कर व्यवस्था ठीक रखने को भी कहा। उन्होंने नहरों की बेहतर साफ सफाई रखते हुए टेल तक पानी पहुंचाने व रोस्टर के हिसाब से विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने का भी निर्देश दिया।

अपराधियों से सख्ती से निपटें

मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कहा कि पुलिस जीरो टॉलरेंस के तहत काम करे। अपराधियों के साथ सख्ती से निपटें तथा आमजन से अच्छा व्यवहार बेहतर रखें। पेट्रोलिंग कर निगरानी लगातार करते रहें। कोई अराजकता फैलाने की कोशिश करे तो तत्काल कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें। जनपद में शांति व्यवस्था एवं सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए वादों को तत्काल निस्तारण भी करते रहें।

मुख्यमंत्री ने रोपा रुद्राक्ष का पौधा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक से पहले कलेक्ट्रेट परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ के तहत रुद्राक्ष का पौधा रोपा। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधरोपण कर हरित उत्तर प्रदेश बनाने की दिशा में सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने सभी से पौध लगाने और उसके संरक्षण की अपील की। इस दौरान प्रभारी मंत्री संजीव गोंड, राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह, साधना सिंह, विधायक सुशील सिंह, रमेश जायसवाल, प्रभागीय वनाधिकारी बी. शिवाशंकर आदि मौजूद रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com