Rohit Sharna: रोहित शर्मा से कोई सीखे कुछ ही दिनों में वजन कम करना, हिटमैन ने ‘Yo-Yo’ क्या ‘Bronco’ Test भी कर लिया पास

Rohit Sharma Video: भारतीय वनडे कप्तान रोहित शर्मा पिछले कुछ वक्त से अपने फिटनेस को लेकर काफी चर्चाओं में बने हुए हैं. रोहित के फिटनेस पर काफी सवाल खड़े हो रहे थे, लेकिन अब हिटमैन ने अपनी फिटनेस साबित कर सबकी बोलती बंद कर दिया है. रोहित पिछले दिनों बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंच गए थे. अब रिपोर्ट्स की माने तो रोहित ने यो-यो और ब्रोंको टेस्ट पास कर लिया है. वहीं रोहित मुंबई लौट आए हैं और उनका वीडियो काफी वायरल हो रही है.

NCA से मुंबई लौटे रोहित शर्मा
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) फिटनेस पास कर बेंगलुरु से मुंबई लौट आए हैं. रोहित को देखकर ऐसा लग रहा है कि पिछले दिनों उन्होंने काफी मेहनत की है. उन्होंने अपना वजह भी काफी कम कर लिया है. वहीं रिपोर्ट्स की माने तो यो-यो टेस्ट के अलावा रोहित ने ब्रोंको टेस्ट भी पास कर लिया है.

रोहित शर्मा ने पास की ब्रोंको टेस्ट
ऐसा माना जा रहा था कि ब्रोंको टेस्ट पास करना रोहित के लिए काफी मुश्किल होगी, क्योंकि ब्रोंकोटेस्ट में प्लेयर्स को 20 मीटर, 40 मीटर और 60 मीटर की शटलरनिंग करनी होगी. इस तरह खिलाड़ियों को 6 मिनट के भीतर कुल 5 सेट के साथ 1200 मीटर पूरी करनी होगी. इस दौरान उन्हें कोई ब्रेक नहीं मिलेगा, लेकिन रोहित ने ये टेस्ट भी काफी शानदार तरीके से पास किया है.

अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी टीम इंडिया
टीम इंडिया अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी. जहां 5 टी20 मैचों के अलावा 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज से रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम इंडिया में वापसी करेंगे. रोहित इस सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और अपनी फिटनेस भी साबित कर दिया है. विराट कोहली ने भी लंदन में प्रैक्टिस शुरू कर दी है. हालांकि कोहली की फिटनेस टेस्ट को लेकर अभी तक कुछ क्लीयर नहीं है. हालांकि बीसीसीआई का रूल है कि खिलाड़ियों को फिटनेस टेस्ट से गुजरना ही होगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com