ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 के लिए संजू सैमसन को स्क्वाड में शामिल किया गया, उसके बाद से तो मानो संजू सैमसन का बल्ला आग उगल रहा है. संजू इस वक्त केरल क्रिकेट लीग में खेल रहे हैं, जहां उन्होंने पिछले 4 मैचों में 4 तूफानी अर्धशतक बनाए हैं और 3 बार तो उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया है. मगर, संजू के इस प्रदर्शन से टीम इंडिया के ही 2 खिलाड़ियों की टेंशन बढ़ गई है.
संजू सैमसन का बल्ला उगर रहा है आग
केरल क्रिकट लीग में खेल रहे संजू सैमसन इस वक्त तूफानी फॉर्म में हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने पिछले 4 मैच खेले हैं 4 अर्धशतक लगाए हैं और 3 बार उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता है. वह लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसकी 5 पारियों में 186.80 की स्ट्राइक रेट और 73.60 के औसत से 368 रन बनाए हैं.
प्लेइंग-11 के लिए ठोका दावा
एशिया कप 2025 के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ था, तब माना जा रहा था कि अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को बेंच पर ही बैठना पड़ेगा. चूंकि, वह ओपनिंग करते हैं और ओपनिंग के लिए उपकप्तान शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की जोड़ी फर्स्ट च्वॉइस होगी. मगर, अब संजू जिस तरह से लगातार रन बना रहे हैं और अपना फॉर्म साबित कर रहे हैं, उसे देखते हुए ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि वह प्लेइंग-11 के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं.
संजू के फॉर्म ने बढ़ाई 3 खिलाड़ियों की टेंशन
हम जिन 3 खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं, वह हैं शुभमन गिल, तिलक वर्मा और जितेश शर्मा. दरअसल, संजू के फॉर्म को देखते हुए टीम मैनेजमेंट उन्हें अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए भेज सकती है. वहीं, गिल को नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए आना पड़ सकता है. ऐसे में तिलक वर्मा को बेंच पर बैठना पड़ सकता है. साथ ही जितेश शर्मा को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ सकता है