‘उसने मेरी ड्रेस की स्लीव खींची थी’ बेबिका धुर्वे ने लगाया अभिषेक मल्हान पर आरोप, बोलीं ‘क्या वो सनसनी बनी?

Bebika Dhurve Accused Abhishek Malhan: ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ की कंटेस्टेंट बेबिका धुर्वे अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में बेबिका धुर्वे ने अपने को-कंटेस्टेंट अभिषेक मल्हान पर कुछ गंभीर आरोप लगाए हैं. बेबिका ने बिग बॉस 19 में अभिषेक बजाज और फरहाना वाले किस्से के बारे में याद करते हुए अपने सीजन का एक किस्सा सुनाया. बेबिका धुर्वे ने बताया कि कंटेंट बनाने के लिए अभिषेक मल्हान ने उनके साथ गलत हरकत की थी.

लड़कियों को पूल में खींच रहे थे अभिषेक

बेबिका धुर्वे ने हाल ही में टीवी विंडो नाम के एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में बिग बॉस 19 में फरहाना और अभिषेक की लड़ाई वाले किस्से को याद करते हुए अपने सीजन का एक किस्सा शेयर किया, जिसके बारे में शायद ही कोई जानता हो. उन्होंने इस किस्से को सुनाते हुए अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान पर संगीन आरोप भी लगाया. बेबिका धुर्वे ने कहा, “मुझे मेरे सीजन का एक किस्सा याद आया. जब इसी नाम का एक बहुत ही खराब व्यक्ति, जिसे मैं बिल्कुल भी पसंद नहीं करती, वो एक वायरल रील बनाने के चक्कर में एक लड़की को पूल में फेंक रहा था. वो सभी लड़कियों को उनका हाथ पकड़कर खींच रहा था और उन्हें पूल में फेंक रहा था, ताकी कुछ कंटेंट बने. कुछ सुर्खियों में आ जाए जिससे.”

उसने मेरी स्लीव खींची थी

बेबिका ने आगे कहा, “वहां पर एक और लड़की थी, जिसे उसने उठाया. वो हंस रही थी, उसे बिल्कुल भी बुरा नहीं लगा. इसके बाद उसने मेरा हाथ खींचा. जैसे ही उसने मेरा हाथ खींचा, उसने मेरी स्लीव्स को नीचे खींच लिया.” बेबिका ने इशारों में बताया कि उनकी स्लीव्स 200 कैमरों के आगे उनके ब्रेस्ट के पास आ चुकी थी और अभिषेक हंसते हुए उनकी स्लीव्स को खींच रहे थे. बेबिका ने बताया कि उन्होंने उसी वक्त फुकरा इंसान को खूब खरी खोटी सुनाई थी.

बेबिका ने नहीं बनाया था मुद्दा
बेबिका ने आगे कहा, “वो बिल्कुल भी गिल्टी नहीं था. एल्विश सामने बैठा था और वो मुझे देख रहा था कि ये चिल्ला क्यों रही है? उसने रिएक्ट तक नहीं किया. क्या मैंने उसे मुद्दा बनाया? क्या वो सनसनी बनी? क्या मेरे सीजन में वो सुर्खियों वाली चीज बनी? मैंने वो बात वहीं खत्म कर दी थी. मैं भी तमाशा खेल सकती है. उसके करेक्टर पर सवाल कर सकती थी. जिसके इरादे बुरे होते हैं, वो करेगी, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया.”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com