फतेहाबाद, 13 सितंबर (हि.स.)। नशा उन्मूलन अभियान के तहत हरियाणा के फतेहाबाद जिले की पुलिस ने शनिवार को रतिया के नया बस अड्डा के पास से एक युवक को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया। आरोपित सुनील कुमार के कब्जे से 60 नशीली गोलियां बरामद हुईं, जिसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।थाना शहर रतिया प्रभारी उपनिरीक्षक रणजीत सिंह ने बताया कि एसआई सूबे सिंह अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान नया बस अड्डा रतिया के पास एक युवक संदिग्ध रूप से भागने की कोशिश कर रहा था, जिसे तुरंत काबू कर लिया गया। पूछताछ में आरोपित की पहचान सुनील कुमार पुत्र रामदयाल निवासी गांव खान मोहम्मद, जिला फतेहाबाद के रूप में हुई। नियमानुसार की गई तलाशी में आरोपित के पास से 60 नशीली गोलियां बरामद हुई। आरोपित इन दवाओं के संबंध में कोई वैध दस्तावेज या डाक्टरी पर्ची प्रस्तुत नहीं कर सका। बरामद नशीली गोलियों को नियमानुसार कब्जे में लेकर सील किया गया और मौके की कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी करवाई गई। आरोपित के विरुद्ध थाना शहर रतिया में मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि नशा उन्मूलन फतेहाबाद पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। जिले भर में नशा तस्करों के खिलाफ लगातार विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं और नशे के कारोबार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।