भुवनेश्वर : ओडिशा विधानसभा में विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने महिला एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह बनाने पर भारतीय हॉकी टीम को बधाई दी है।
शनिवार को सुपर-4 चरण में गत चैंपियन जापान के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेलते हुए भारतीय टीम ने फाइनल में प्रवेश किया। इस उपलब्धि पर पटनायक ने सोशल मीडिया पर लिखा कि टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रचा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भारतीय महिला हॉकी टीम जीत की लय को बरकरार रखते हुए खिताब अपने नाम करेगी। पटनायक ने टीम को फाइनल मुकाबले के लिए शुभकामनाएं भी दीं।