IND vs PAK: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के साथ टक्कर में भारत जीत दर्ज करने में सफल रहा. टॉस जीतकर पहले खेलने आई पाकिस्तानी टीम ने 127 रन बनाए. टीम इंडिया ने 15.5 ओवर में ही 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. मुकाबले के दौरान काफी विवाद हुए. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस पर पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया.
मुकाबले के बाद भी ये सिलसिला जारी रहा. पाकिस्तान के पूर्व फास्ट बॉलर शोएब अख्तर इससे काफी नाराज हो गए. उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान भारत के खिलाफ बड़ा बयान दिया.
भारत के खिलाफ बोले शोएब अख्तर
भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के तहत खेले गए मुकाबले में ‘हैंडशेक विवाद’ हुआ. टीम इंडिया के कैप्टन सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान के साथ हाथ नहीं मिलाया. उन्होंने टॉस के समय सिक्का उछालते ही अपने दोनों हाथ मोड़ लिए. वहीं मैच के बाद भी टीम को जीत दिलाने के बाद वह सीधे ड्रेसिंग रूम की तरफ चले गए.
साथ ही परंपरा अनुसार भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया. सलमान आगा इससे खफा होकर पोस्ट मैच शो के अलावा प्रेस कांफ्रेंस में नहीं आए. पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब अख्तर ने इसे सही ठहराया. उन्होंने एक पाकिस्तानी शो में कहा कि सूर्यकुमार यादव को हाथ मिलना चाहिए था. साथ ही उनका कहना था कि वो अपने दुश्मनों से हाथ मिलाते.