IND vs PAK: हाथ नहीं मिलाया तो पाकिस्तान तिलमिलाया, मैच रेफरी से टीम इंडिया की कर दी शिकायत

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच बीते रविवार खेला गया मुकाबला हाई वोल्टेज ड्रामा वाला रहा. पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार इनका आमना-सामना हुआ. इस मैच में टीम इंडिया ने बाजी मार ली.

उन्होंने पाक टीम को सात विकेटों से अंतर से धो डाला. मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया. पाकिस्तान को ये नागावार गुजरा. उन्होंने मैच रेफरी से टीम इंडिया की शिकायत कर दी.

पाकिस्तान ने भारत की कर दी शिकायत
टी20 एशिया कप 2025 के तहत बीते दिन ग्रुप स्टेज का छठा मुकाबला खेला गया. इस मैच में ग्रुप-ए की दो टीमें भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी. इस मैच के दौरान ‘हैंडशेक कंट्रोवर्सी’ हुई. इस विवाद में नया मोड़ आ गया है.

पाकिस्तान टीम के मैनेजर ने भारत के इस व्यवहार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया है. उन्होंने मैच रेफरी के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है. जिन्होंने टॉस के समय दोनों कप्तानों को हाथ न मिलाने का अनुरोध किया था. पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भारतीय खिलाड़ियों के हाथ न मिलाने को खेल भावना के खिलाफ बताया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक मीडिया एजेंसी के हवाले इसकी जानकारी दी.

जानें क्या है पूरा ‘हैंडशेक विवाद’
‘हैंडशेक विवाद’ की शुरुआत टॉस के समय हुई थी. भारतीय कप्तानी सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया. जबकि परंपरा के अनुसार दोनों टीमों के कैप्टन एक दूसरे से हाथ मिलाते हैं. ये सिलसिला यहीं नहीं रुका. मैच समाप्त होने के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ियों के हाथ मिलाने की बारी आई, तब टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में चले गए.

उन्होंने ड्रेसिंग रूम का दरवाजा भी बंद कर लिया. वहीं पाकिस्तान टीम के सभी प्लेयर्स व सपोर्ट स्टाफ मैदान पर हाथ मिलाने पहुंचे हुए थे. सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं. लोग दो पक्षों में बंट गए हैं. एक पक्ष का कहना है कि भारतीय टीम को ऐसा नहीं करना चाहिए था. वहीं दूसरे पक्ष ने इस व्यवहार को सही ठहराया.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com