IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के तहत खेला गया मुकाबला शानदार रहा. ग्रुप स्टेज में इनकी टक्कर हुई थी. दुबई में खेले गए मुकाबले को टीम इंडिया ने 7 विकेटों से अपने नाम कर लिया. जीत के साथ इंडियन टीम ने सुपर-4 राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली. ये दोनों चिर प्रतिद्वंदी टीमें एक बार फिर आमने-सामने आ सकती है. फैंस को एक बार फिर भारत-पाकिस्तान ब्लॉकबस्टर मैच देखने को मिल सकता है.
भारत ने पाकिस्तान को दी शिकस्त
ग्रुप-ए की दो सबसे बड़ी टीमों की बीते 14 सितंबर को भिड़ंत देखने को मिली. भारत के खिलाफ पाकिस्तान टॉस जीतने में कामयाब रही. उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलने आई इस टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 127 रनों का स्कोर खड़ा किया. साहिबजादा फरहान ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 40 रन बनाए. वहीं शाहीन अफरीदी ने आखिर में 16 गेंदों पर 33 रन ठोके.
भारत की गेंदबाजी पर नजर डालें तो कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. लक्ष्य का पीछा करने आई टीम इंडिया ने 4.1 ओवर रहते ही 3 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदें खेलकर 47 रनों की धमाकेदार पारी खेली. सूर्या ने छक्का लगाकर अपनी टीम को एक शानदार जीत दिला दी. कुलदीप प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.
एक और बार दोनों टीमों की टक्कर!
पाकिस्तान के खिलाफ जीत की बदौलत टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 के अगले राउंड यानि सुपर-4 के लिए लगभग क्वालीफाई कर लिया है. केवल अधिकारिक पुष्टि का इंतजार है. पाकिस्तान टीम को इस हार से करारा झटका लगा है. अगले राउंड में पहुंचने के लिए उन्हें यूएई के खिलाफ 17 सितंबर को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.
पाकिस्तान अगर सुपर-4 में पहुंचती है, तो उनका एक बार फिर भारत से सामना हो सकता है. अगर ये दोनों टीमें ग्रुप स्टेज पहले और दूसरे नंबर पर खत्म करती हैं, तो 21 सितंबर को इनके बीच मुकाबला खेला जाएगा. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम इस मैच की मेजबानी करेगा.
प्वॉइंट्स टेबल का ऐसा है हाल
अंक तालिका पर नजर डालें तो सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम दो मैचों में दो जीत के साथ 4 अंक लेकर प्वॉइंट्स टेबल में ग्रुप-ए के शीर्ष पर मौजूद है. वहीं पाकिस्तान उनके बाद दूसरे नंबर पर है.