ओमान के खिलाफ भारत ने अपनी जीत की लय को बरकरार रखा. टी20 एशिया कप 2025 में ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में टीम इंडिया ने 21 रनों से मैच जीत लिया. मुकाबला समाप्त होने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ओमान टीम के साथ अपना अनुभव साझा करते हुए नजर आए. इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए. कई लोगों ने सूर्या के इस व्यवहार की जमकर सराहना की.
सूर्या ने साझा किया अपना अनुभव
सूर्यकुमार यादव काफी चर्चाओं में हैं. वह ओमान के विरुद्ध एशिया कप 2025 में ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में बल्लेबाजी के लिए नहीं आए. साथ ही मैच के बाद 35 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी विपक्षी खिलाड़ियों को कुछ अहम टिप्स देते हुए दिखाई दिए. बीसीसीआई ने इसका वीडियो अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर साझा भी किया. इसमें सूर्या ओमान टीम के साथ खड़े हैं. उन्होंने ओमान के फाइटबैक की काफी सराहना भी की.
लोगों ने एक्स पर कही ऐसी बातें
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर ‘भानु’ नाम के यूजर ने सूर्यकुमार यादव को लेकर कहा, “कैप्टन सूर्या का एक महान कार्य”. वही ‘प्रशांत यादव’ का कहना था, “कप्तान ऐसा ही होना चाहिए जिससे विपक्षी टीम भी कुछ सीख के जाए”. एक अन्य यूजर ‘अंकुर सिंह’ ने कमेंट में लिखा, “महान खिलाड़ी की यही पहचान है”. ‘मारिया अरशद’ ने कहा, “बहुत अच्छी खेल भावना”.
भारत को मिली धमाकेदार जीत
इस मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलने आई इस टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 188 रन बनाए. संजू सैमसन के बल्ले से 56 रनों की पारी निकली. जवाब में ओमान निर्धारित ओवरों में 4 विकेट पर 167 रन ही बना सकी.