टीम इंडिया अब एशिया कप 2025 में सुपर-4 के मुकाबले खेलने उतरेगी. ग्रुप स्टेज में उनका आखिरी मैच ओमान के साथ हुआ. जिसे वह 21 रनों से जीतने में कामयाब रही. हालांकि इस मैच में ओमान ने उन्हें कड़ी टक्कर दी थी.
रैंकिंग में भारत से काफी नीचे की टीम ने गेंदबाजी और बल्लेबाजों में काफी प्रभावित किया. इस मैच में संजू सैमसन प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. जिन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया. पोस्ट मैच शो में उन्होंने क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं.
संजू सैमसन बने प्लेयर ऑफ द मैच
संजू सैमसन को बीते दिन एशिया कप में आखिरकार बल्लेबाजी का मौका मिल गया. पहले दो मैचों में उनकी बैटिंग नहीं आई थी. ओमान के विरुद्ध टीम मैनेजमेंट ने उन्हें सूर्यकुमार यादव की जगह नंबर-3 पर उतारा. संजू इस फैसले पर खड़े उतरे. 30 वर्षीय खिलाड़ी ने 45 गेंदों पर 56 रन जड़े. जिसमें 3 चौके व इतने ही छक्के शामिल रहे. उनका स्ट्राइक रेट 124.44 का रहा.
संजू को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. पोस्ट मैच कार्यक्रम में संजू ने कहा कि अबू धाबी में काफी गर्मी और उमस थी. उनका कहना था कि ओमान ने अच्छी गेंदबाजी की. साथ ही सैमसन ने ये भी कहा कि टीम के लिए योगदान देकर उन्हें अच्छा लगा.