महिला क्रिकेट :ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ लगाई रिकॉर्डों की झड़ी, खड़ा किया विशाल स्कोर

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ यहां अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक एकदिनी मैच में रिकॉर्डों की झड़ी लगा दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बेथ मूनी (138) के शानदार शतक और जॉर्जिया वोल (81) एलिस पेरी (68) की शानदार अर्धशतक की बदौलत 47.5 ओवर में 412 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पूरे मैच में जड़े 60 चौके

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पूरे मैच में 60 चौके जड़े, जो महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। इससे आगे केवल न्यूजीलैंड महिला टीम है, जिसने 2018 में डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ 491/4 की पारी के दौरान 64 चौके लगाए थे।

बेथ मूनी ने रचा इतिहास

इस ऐतिहासिक पारी की सबसे बड़ी स्टार रहीं बेथ मूनी, जिन्होंने शानदार 138 रन बनाए। यह भारत के खिलाफ महिला वनडे में दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। उनसे आगे केवल इंग्लैंड की क्लेयर टेलर हैं, जिन्होंने 2006 में लॉर्ड्स पर नाबाद 156 रन बनाए थे। मूनी ने अपनी पारी में 24 बाउंड्री (23 चौके और 1 छक्का) लगाए, जो ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के लिए दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है। उनसे आगे केवल एलिसा हीली हैं, जिन्होंने 2022 वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 170 रन की पारी में 26 चौके जड़े थे।

भारतीय गेंदबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन

मैच में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। राधा यादव ने अपने 4 ओवर में 48 रन दिये, जबकि अरुंधति रेड्डी ने 8.5 ओवर में 86 रन दिये हालांकि उन्हें 3 विकेट जरूर मिले। वहीं रेनुका सिंह ने 9 ओवर में 79 रन देकर 2 विकेट लिए। क्रांति गौड़ ने 6 ओवर में 56 रन देकर 1 विकेट लिया। जबकि स्नेह राणा ने 10 ओवर में 68 रन देकर 1 विकेट लिया। दीप्ती शर्मा ने 75 रन देकर 2 विकेट लिए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com