लखनऊ: 3 यूपी नेवल यूनिट एनसीसी, लखनऊ ने बोट पूल में भारतीय नौसेना के साहस, समर्पण और समुद्री उत्कृष्टता को नमन करते हुए नेवी दिवस- 2025 का आयोजन गर्व और देशभक्ति की भावना के साथ किया। यह समारोह 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय नौसेना की निर्णायक जीत तथा ऐतिहासिक ‘ऑपरेशन ट्राइडेंट’ की स्मृति को समर्पित रहा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कमांडर सुमित घोष (सेवानिवृत्त), विशिष्ट पनडुब्बी अधिकारी एवं ‘ऑपरेशन-विजय’ तथा ‘ऑपरेशन पराक्रम’ के पूर्व नौसैनिक ने अपनी सम्मानित उपस्थिति दर्ज कराई।
विशिष्ट अतिथि ब्रिगेडियर पुनीत श्रीवास्तव, ग्रुप कमांडर, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, लखनऊ तथा कमांडर गौरव शुक्ला, कमांडिंग ऑफिसर, 3 यूपी नेवल यूनिट एनसीसी ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
नेवी डे समारोह में एनसीसी कैडेट्स द्वारा प्रस्तुत विविधतापूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण रहा। कैडेटों ने भाषण, काव्य-पाठ, एकल एवं सामूहिक नृत्य, तथा मनमोहक गायन प्रस्तुतियों के माध्यम से देशभक्ति और एनसीसी भावना का प्रभावी प्रदर्शन किया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
