गडकरी, योगी सहित कई नेताओं ने जनरल विपिन रावत को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली : देश के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन सिंह रावत की चौथी पुण्यतिथि पर सोमवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से लेकर कई प्रमुख नेताओं ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

गडकरी ने कहा कि जनरल रावत ने भारत की सैन्य शक्ति को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राष्ट्र की रक्षा, सैन्य आधुनिकीकरण और सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने में उनका योगदान अविस्मरणीय है।

 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के कनक चौक स्थित पार्क में जनरल रावत की प्रतिमा पर पुष्पचक्र अर्पित किया। उन्होंने कहा कि जनरल रावत का व्यक्तित्व साहस, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक था। इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। कार्यक्रम में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, विधायक खजान दास और सविता कपूर भी उपस्थित रहे।

 

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ‘पद्म विभूषण’ जनरल बिपिन रावत की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा संरचना को आधुनिक, सक्षम और समन्वित बनाने में उनका अद्वितीय योगदान भारतीय सैन्य इतिहास में सदैव स्वर्णाक्षरों में अंकित रहेगा। जनरल रावत का जीवन कर्तव्य, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का अनुपम उदाहरण है। मां भारती की रक्षा के लिए उनका समर्पण देश के प्रत्येक युवा में राष्ट्रसेवा की भावना को और सुदृढ़ करेगा। उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। राष्ट्र की सुरक्षा संरचना को आधुनिक और सक्षम बनाने में जनरल रावत का योगदान हमेशा स्वर्णाक्षरों में अंकित रहेगा।

 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जनरल रावत के शौर्य, दूरदर्शिता और राष्ट्रभक्ति को याद करते हुए उन्हें नमन किया।

 

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि जनरल रावत का शौर्य, दूरदर्शिता और राष्ट्र के प्रति अटूट समर्पण आज भी हमारी सेनाओं को प्रेरित करता है। जनरल रावत ने भारतीय सेना के आधुनिकीकरण और सुरक्षा चुनौतियों से निपटने में जो अमूल्य योगदान दिया, उसे देश कभी नहीं भुला पाएगा। उन्हें और हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए सभी वीर सपूतों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

 

उल्लेखनीय है कि 8 दिसंबर 2021 को तमिलनाडु के कुन्नूर में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य सैन्य अधिकारियों का निधन हो गया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com