खुद को फर्जी आईबी अफसर बताकर लोगों को डराने वाला आरोपित गिरफ्तार

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने खुद को इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) का अधिकारी बताकर लोगों को डराने और ठगने वाले एक फरार आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान विमल भट्ट उर्फ सोनू के रूप में हुई है। आरोपित को अदालत भी भगोड़ा घोषित कर चुकी है और वह लंबे समय से गिरफ्तारी से बच रहा था।

 

क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त विक्रम सिंह ने शुक्रवार को बताया कि आरोपित को 29 जनवरी को पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। वह वर्ष 2017 में दर्ज एक मामले में ट्रायल के दौरान फरार हो गया था। जिसके बाद 4 अगस्त 2025 को उसे अदालत ने भगोड़ा घोषित कर दिया था।

 

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली थी कि विमल भट्ट पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र में आने वाला है। इस पर एसआई मोहित असीवाल, एसआई दिनेश कुमार, एएसआई उमेश कुमार की टीम को मौके पर तैनात किया गया। दोपहर करीब 3:25 बजे मुखबिर के इशारे पर आरोपित को दबोच लिया गया। जांच में सामने आया कि विमल भट्ट खुद को इंटेलिजेंस ब्यूरो का आईपीएस अधिकारी बताकर लोगों को गुमराह करता था। वह फर्जी आईबी पहचान पत्र का इस्तेमाल करता था और अपनी गाड़ी पर पुलिस स्टीकर, सायरन लगाकर चलता था, जिससे लोग उसे असली अधिकारी समझ लेते थे। इस मामले में पहले की गई कार्रवाई के दौरान आरोपित के पास से फर्जी आईबी आईडी कार्ड, वॉकी-टॉकी, पुलिस से जुड़ा सामान, सायरन, लाउडहेलर और गृह मंत्रालय से जारी बताई गई एक पहचान पत्र समेत कई फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए थे। इसी आधार पर उसके खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।

 

वहीं पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपित अन्य गंभीर मामलों में भी संलिप्त रहा है। उसके खिलाफ जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में चेक बाउंस का मामला, नवाबाद थाने में लापरवाही से वाहन चलाकर मौत का मुकदमा और दिल्ली के नारायणा थाने में धोखाधड़ी, बलात्कार और पहचान छिपाकर विवाह से जुड़े गंभीर आरोपों में भी मुकदमे दर्ज हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com