पुड्डुचेरी में टीवीके की सार्वजनिक सभा पर सख्त नियम, केवल 5,000 स्थानीय लोगों को अनुमति

चेन्नई : तमिलनाडु वेत्रि पार्टी (टीवीके) 9 दिसंबर को पुड्डुचेरी के उप्पलम में एक सार्वजनिक बैठक आयोजित करने जा रही है। पार्टी नेता और अभिनेता विजय इस सभा को संबोधित करेंगे। करूर दुर्घटना के बाद यह विजय की पहली सार्वजनिक सभा है, जिसके चलते पुड्डुचेरी पुलिस ने कड़े नियम लागू किए हैं।

 

पुड्डुचेरी पुलिस ने निर्देश जारी किया है कि कार्यक्रम में सिर्फ 5,000 स्थानीय निवासियों को ही शामिल होने की अनुमति होगी। प्रवेश के लिए क्यूआर कोड वाले टिकट अनिवार्य होंगे। पुड्डुचेरी की सीमा से लगे तमिलनाडु के जिलों सहित तमिलनाडु के किसी भी व्यक्ति को इस सभा में आने की अनुमति नहीं होगी। पार्टी ने अपने सदस्यों से इन नियमों का पालन करने की अपील की है।

 

संभावित भीड़ को देखते हुए विजय के रोड शो को अनुमति नहीं मिली है, जबकि सार्वजनिक सभा को पुलिस ने विशेष शर्तों के साथ मंजूरी दी है।

 

टीवीके की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कार्यक्रम 09 दिसंबर 2025 दिन मंगलवार को सुबह 10:30 बजे उप्पलम में आयोजित की जाएगी, जिसे टीवीके नेता विजय संबोधित करेंगे।

 

पुलिस की ओर से जारी निर्देश के अनुसार, सभा में केवल क्यूआर कोड वाले टिकट रखने वाले 5,000 पुदुचेरी निवासी ही प्रवेश पाएंगे। तमिलनाडु के कोई भी व्यक्ति कार्यक्रम में भाग नहीं ले सकेगा। गर्भवती महिलाएं, बच्चे, वृद्ध एवं विद्यार्थी सभा में शामिल नहीं हो सकते। विजय की गाड़ी का पीछा किसी वाहन से नहीं करना है, न ही यातायात बाधित करना है। बिना अनुमति पोस्टर, सजावट या बैनर लगाने की मनाही है। वाहन केवल अनुमोदित पार्किंग में ही खड़े किए जाएंगे। मंच, पेड़ों, दीवारों, वाहनों आदि पर चढ़ने की सख्त मनाही है। कानून व्यवस्था का पालन और जिम्मेदार व्यवहार अनिवार्य है।

 

टीवीके ने अपने कार्यकर्ताओं से उक्त सभी निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की अ

पील की है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com