आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी का आईपीओ 12 दिसंबर को खुलेगा, मूल्य दायरा 2,061-2,165 रुपये प्रति शेयर

मुंबई : देश के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक की अनुषंगी कंपनी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 12 दिसंबर को खुलेगा। निवेशक इसमें 16 दिसंबर तक बोली लगा सकते हैं। कंपनी ने इसके लिए मूल्‍य का दायरा (प्राइस बैंड) 2,061-2,165 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

 

कंपनी ने सोमवार को जारी बयान में बताया कि उसका 10,602 करोड़ रुपये का आईपीओ बोली के लिए 12 दिसंबर को खुलेगा और 16 दिसंबर को बंद होगा। इसके लिए बड़े (एंकर) निवेशक 11 दिसंबर को बोली लगा सकते हैं। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने कहा कि इसके लिए मूल्‍य का दायरा (प्राइस बैंड) 2,061-2,165 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इसमें न्यूनतम 6 इक्विटी शेयर्स के लिए और उसके बाद 6 इक्विटी शेयर्स के मल्टीपल में बोली लगाई जा सकती है।

 

कंपनी ने कहा कि यह निर्गम पूरी तरह से प्रवर्तक द्वारा 4.89 करोड़ से अधिक शेयर की बिक्र पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है। इसलिए कंपनी को इस प्रस्ताव से कोई पूंजी प्राप्त नहीं होगी और प्राप्त राशि विक्रयकर्ता शेयरधारक को जाएगी। कंपनी ने कहा कि निर्गम आकार का आधा हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए, 35 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए और शेष 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित है।

 

बैंक ने बताया कि इस खरीद का उपयोग मुख्य रूप से कंपनी द्वारा स्टॉक-आधारित मुआवजा दिए जाने की स्थिति में बैंक की बहुलांश हिस्सेदारी को बनाए रखने के लिए किया जाएगा। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी का शेयर 19 दिसंबर को शेयर बाजार में सूचीबद्ध हो सकता है। इससे कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1.07 लाख करोड़ रुपये (करीब 11.86 अरब डॉलर) आंका गया है।

 

—————

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com