नई दिल्ली : हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। शुरुआती कारोबार में निवेशकों की बिकवाली हावी रही, जिसके चलते सेंसेक्स और निफ्टी में तेज गिरावट देखने को मिली।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 680.77 अंक यानी 0.80 फीसदी टूटकर 84,421.92 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सेंचज (एनएसई) का निफ्टी 228.30 अंक यानी 0.88 फीसदी गिरकर 25,732.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज वैश्विक संकेतों में कमजोरी और विदेशी निवेशकों की सतर्कता का असर घरेलू बाजारों पर दिखाई दे रहा है। वहीं, बैंकिंग, आईटी और ऑटो सेक्टर के शेयरों में शुरुआती गिरावट देखने को मिल रही है।
30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में केवल 3 कंपनियों के शेयर ही हरे निशान में ट्रेड कर रहे थे, जबकि 27 कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। फिलहाल हिंदुस्तान यूनिलिवर के (एचयूएल) के शेयर में 0.46 फीसदी बढ़त हैं। वहीं, भारती एयरटेल में 0.35 फीसदी का उछाल देखने को मिला, जबकि टाइटन कंपनी के शेयर 0.05 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले बीएसई का सेंसेक्स 609.68 अंक यानी 0.71 फीसदी लुढ़ककर 85,102.69 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 225.90 अंक यानी 0.86 फीसदी फिसलकर 25,960.55 के स्तर पर बंद हुआ था।
——–
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal