प्रभास की फिल्म ‘द राजासाब’ में रिद्धि कुमार बनीं अनिता, सादगी में छुपा खास जादू

फिल्म ‘द राजासाब’ के मेकर्स ने दर्शकों के लिए एक और नया सरप्राइज पेश किया है। दूसरे ट्रेलर को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलने के बाद अब रिद्धि कुमार के किरदार अनिता का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है। इस पोस्टर के जरिए अनिता की झलक सामने आई है, जिसमें वह आत्मविश्वास से भरी, सहज और खुशमिजाज अंदाज़ में नजर आ रही हैं। उनकी मौजूदगी फिल्म की दुनिया में ताजगी और नई ऊर्जा जोड़ती दिखती है।

 

पोस्टर में रिद्धि कुमार की नैचुरल स्क्रीन प्रेजेंस खास ध्यान खींचती है। उनका लुक सादगी और शांति से भरा है, जो बिना ज्यादा दिखावे के असर छोड़ता है। खबरों के मुताबिक, फिल्म में रिद्धि कुमार प्रभास के लव इंटरेस्ट में से एक की भूमिका निभा रही हैं। उनका किरदार संतुलित, मजबूत और भीतर से प्रभावशाली बताया जा रहा है, जिससे प्रभास के साथ उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को लेकर दर्शकों में उत्सुकता और बढ़ गई है।

 

वहीं, ‘द राजासाब’ का दूसरा ट्रेलर रिलीज होते ही फिल्म को लेकर माहौल पूरी तरह गर्म हो चुका है। दर्शक इसके भव्य विजुअल्स, बड़े स्केल और हॉरर फैंटेसी के अनोखे अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं। प्रभास के साथ बोमन ईरानी और संजय दत्त जैसे कलाकार फिल्म की स्टारकास्ट को और मजबूत बनाते हैं। मारुति के निर्देशन में बनी और पीपल मीडिया फैक्टरी द्वारा निर्मित यह फिल्म 9 जनवरी 2026 को हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com