‘धुरंधर’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा, भारत में 700 करोड़ रुपये कमाई का आंकड़ा पार

आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है। रणवीर सिंह स्टारर यह फिल्म रिलीज के चौथे हफ्ते में भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। भारत में यह फिल्म 700 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है, जबकि दुनियाभर में इसकी कमाई 1,100 करोड़ रुपये से ज्यादा पहुंच गई है। अब ‘धुरंधर’ का अगला लक्ष्य शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ को पीछे छोड़ना है।

 

हालांकि, रिलीज के 25वें दिन फिल्म की कमाई में हल्की गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन इसके अगले ही दिन फिल्म ने फिर से रफ्तार पकड़ ली। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘धुरंधर’ ने 26वें दिन 11.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जो 25वें दिन की 10.5 करोड़ रुपये की कमाई से अधिक है। इसके साथ ही फिल्म का भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 712.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1,101 करोड़ रुपये को पार कर चुका है, जिससे यह सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। अब यह छठे स्थान पर मौजूद ‘जवान’ (1,160 करोड़ रुपये) के बेहद करीब पहुंच चुकी है।

 

वहीं दूसरी ओर, कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे अभिनीत फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ की बॉक्स ऑफिस पर मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ने रिलीज के छठे दिन भी सिर्फ 1.75 करोड़ रुपये की कमाई की, जो पांचवें दिन के बराबर है। एक हफ्ते के भीतर फिल्म की कुल कमाई 27 करोड़ रुपये तक ही सिमट गई है। बड़े सितारों की मौजूदगी के बावजूद यह फिल्म दर्शकों को आकर्षित करने में नाकाम साबित हो रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com