सुपरस्टार यश की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स’ का इंतज़ार आखिरकार खत्म हुआ। अभिनेता के 40वें जन्मदिन के खास मौके पर निर्माताओं ने फिल्म का टीज़र रिलीज़ कर दिया है, जिसने सामने आते ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल मचा दी। इससे पहले फिल्म के सभी कलाकारों की पहली झलक सामने आ चुकी थी, लेकिन अब टीज़र ने दर्शकों की उत्सुकता को कई गुना बढ़ा दिया है। ‘टॉक्सिक’ एक भारतीय पीरियड गैंगस्टर ड्रामा है, जिसे राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक गीतू मोहनदास ने लिखा और निर्देशित किया है।
करीब 2 मिनट 51 सेकंड लंबे वीडियो की शुरुआत एक अंतिम संस्कार के दृश्य से होती है, जो तुरंत ही कहानी की गंभीरता और अंधेरे माहौल का संकेत देता है। इसके बाद जोरदार बम धमाका होता है और फिर यश की दमदार एंट्री देखने को मिलती है। पहले ही फ्रेम से उनका खतरनाक और रौद्र अवतार साफ नजर आता है। फिल्म में यश ‘राया’ नाम के किरदार में दिखाई देंगे, जो ताकत, रहस्य और हिंसा का प्रतीक लगता है।
फिल्म की स्टारकास्ट भी इसे और खास बनाती है। यश के साथ कियारा आडवाणी, नयनतारा, हुमा कुरैशी, तारा सुतारिया और रुक्मिणी वसंत अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी। शानदार विजुअल्स और सशक्त बैकग्राउंड स्कोर के साथ ‘टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स’ 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है। टीज़र ने साफ कर दिया है कि यह फिल्म एक दमदार और अलग अनुभव देने वाली है।
————–
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal