नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप महिला व पुरुष दोनों वर्गों में केरल व रेलवे बीच फाइनल मुकाबला

वाराणसी : उत्तर प्रदेश के वाराणसी सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में रविवार को कुछ ही देर में महिला व पुरुष दोनों वर्गों में केरल व रेलवे बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। नगर निगम की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में शनिवार देर शाम तक महिला व पुरुष दोनों वर्गों के सेमीफाइनल मुकाबलों में जबरदस्त घमासान देखने को मिला। शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए महिला वर्ग केरला और रेलवे तथा पुरूष वर्ग में रेलवे और केरला की टीमों ने अपने-अपने मैच जीतकर फाइनल में जगह पक्की कर ली। महिला वर्ग का पहला सेमीफाइनल मुकाबला चिर-प्रतिद्वंद्वी केरला और हरियाणा के बीच खेला गया। बेहद रोमांचक और संघर्षपूर्ण रहे इस मुकाबले में केरला ने हरियाणा को 3-0 से शिकस्त देकर खिताबी मुकाबले में अपनी जगह सुरक्षित कर ली। दूसरे सेमीफाइनल में रेलवे की टीम ने राजस्थान के खिलाफ अपनी बादशाहत कायम रखी। बेहद रोमांचक और संघर्षपूर्ण रहे इस मुकाबले में महिला वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल में रेलवे ने राजस्थान को 3-1 से शिकस्त देकर फाइनल का टिकट कराया।

 

—रोमांचक संघर्ष में सर्विसेज को पटखनी दे फाइनल में पहुंचा रेलवे

 

बेहद उतार-चढ़ाव भरे और सांस रोक देने वाले मुकाबले में भारतीय रेलवे ने सर्विसेज को 3-2 से पराजित कर पुरुष वर्ग के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। पांच सेटों तक चले इस महामुकाबले में रेलवे ने न केवल अपना धैर्य दिखाया, बल्कि निर्णायक मौकों पर अंक बटोरकर सर्विसेज के फाइनल में पहुंचने के सपने को तोड़ दिया।

 

—पंजाब को हराकर केरला फाइनल में

 

पुरुष वर्ग के एक बेहद रोमांचक और संघर्षपूर्ण सेमीफाइनल मुकाबले में केरला की टीम ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पंजाब को सीधे सेटों में 3-0 से पराजित कर दिया। इस जीत के साथ ही केरला ने टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। पंजाब के खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रतिरोध दिखाया, लेकिन केरला के आक्रामक स्मैश और सटीक ब्लॉक के आगे उनकी एक न चली। केरला ने यह मुकाबला 25-23, 25-23 और 25-22 के अंतर से अपने नाम किया।

 

—फाइनल

 

प्रतियोगिता के अंतिम दिन रविवार को कोर्ट नंबर-1 और 2 पर महिला व पुरुष वर्ग के हार्डलाइन मैच एक साथ शुरू होंगे। इसके बाद महिला वर्ग का फाइनल मुकाबला सुबह 10.30 बजे से व पुरुष वर्ग का मैच दोपहर 1.30 बजे से प्रारंभ होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com