शादी के बंधन में बंधे नुपूर सेनन और स्टेबिन बेन

बॉलीवुड और म्यूज़िक इंडस्ट्री से एक बेहद खास और खुशियों भरी खबर सामने आई है। अभिनेत्री कृति सैनन की छोटी बहन नुपुर सैनन और मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन ने शादी के बंधन में बंधकर अपनी नई ज़िंदगी की शुरुआत कर ली है। लंबे समय तक अपने रिश्ते को निजी रखने के बाद इस कपल ने ईसाई रीति-रिवाजों के साथ विवाह किया, जिसकी पहली तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं। फैंस और सेलेब्स लगातार इस खूबसूरत जोड़ी को बधाइयां दे रहे हैं।

 

शादी के मौके पर नुपुर सैनन सफेद गाउन में परी जैसी नजर आईं, जबकि स्टेबिन बेन क्लासिक सूट में बेहद हैंडसम दिखे। यह विवाह समारोह बेहद निजी रखा गया, जिसमें केवल परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही शामिल हुए। इस खास पल में दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीवनभर साथ निभाने की कसमें खाईं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नुपुर और स्टेबिन की शादी दो अलग-अलग परंपराओं के अनुसार आयोजित की जा रही है। ईसाई रीति-रिवाजों से विवाह के बाद अब यह कपल 11 जनवरी को हिंदू रीति-रिवाजों से भी शादी करेगा। इससे दोनों परिवारों की सांस्कृतिक परंपराओं का खूबसूरत संगम देखने को मिलेगा।

 

शादी का जश्न राजस्थान के उदयपुर स्थित फेयरमोंट पैलेस में मनाया जा रहा है, जहां रॉयल अंदाज़ में विभिन्न फंक्शंस आयोजित किए गए हैं। इस मौके पर बड़ी बहन कृति सैनन भी खूब सुर्खियों में रहीं, जो हर फंक्शन में अपने बॉयफ्रेंड कबीर बहिया के साथ नजर आईं। शादी में मौनी रॉय और दिशा पाटनी ने अपने ग्लैमरस अंदाज़ से चार चांद लगा दिए। वहीं फिल्म इंडस्ट्री से निर्देशक अमर कौशिक, निर्माता दिनेश विजान समेत कई जाने-माने चेहरे इस जश्न में शामिल हुए।

 

बताया जा रहा है कि शादी के बाद नुपुर और स्टेबिन 13 जनवरी को मुंबई में एक भव्य रिसेप्शन का आयोजन करेंगे, जिसमें बॉलीवुड और म्यूज़िक इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे शामिल हो सकते हैं।

 

स्टेबिन बेन म्यूज़िक इंडस्ट्री का एक जाना-पहचाना नाम हैं। भोपाल में जन्मे स्टेबिन एक मलयाली क्रिश्चियन परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में अपनी आवाज़ दी है। ‘रेस 3’, ‘जर्सी’, ‘सेल्फी’, ‘मिशन रानीगंज’, ‘फतेह’ और ‘मस्ती 4’ जैसे प्रोजेक्ट्स में उनके गाने दर्शकों के बीच खासे लोकप्रिय रहे हैं।

 

कुल मिलाकर, नुपुर सैनन और स्टेबिन बेन की यह शादी न सिर्फ उनके फैंस बल्कि पूरी फिल्म और म्यूज़िक इंडस्ट्री के लिए एक खास मौका बन गई है और अब यह विवाह बी-टाउन की सबसे चर्चित शादियों में शुमार हो चुका है।——————

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com