महाराष्ट्र के नगर निगम चुनाव के कारण आज स्टॉक मार्केट में छुट्टी, नहीं होगा कामकाज

नई दिल्ली : घरेलू शेयर बाजार में आज छुट्टी होने की वजह से कोई कामकाज नहीं होगा। शेयर बाजार की ये छुट्टी महाराष्ट्र में नगर निगम चुनाव के कारण हुई है। इस मौके पर बीएसई और एनएसई दोनों एक्सचेंज में ट्रेडिंग हॉलिडे रहने वाला है। स्टॉक एक्सचेंज की हॉलिडे लिस्ट में भी आज के दिन को छुट्टी के रूप में जोड़ दिया गया है।

 

शेयर बाजार में पारंपरिक तौर पर साप्ताहिक अवकाश के रूप में शनिवार और रविवार को छुट्टी होती है। इसके अलावा सार्वजनिक अवकाशों और कुछ अन्य खास मौकों पर भी शेयर बाजार में छुट्टी रहती है। इन छुट्टियों की घोषणा स्टॉक एक्सचेंज की ओर से पहले से ही कर दी जाती है। इस साल भी स्टॉक एक्सचेंज में सर्कुलर जारी करके छुट्टियों का पहले ही ऐलान कर दिया था। इस सर्कुलर के अनुसार 15 जनवरी को स्टॉक एक्सचेंज में सामान्य दिनों की तरह कारोबार होने वाला था। इस दिन के लिए छुट्टी का ऐलान नहीं किया गया था। हालांकि 2 दिन पहले स्टॉक एक्सचेंज की ओर से एक नया सर्कुलर जारी किया गया, जिसमें महाराष्ट्र के निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत आज की छुट्टी का ऐलान कर दिया गया।

 

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के नगर निगम चुनाव को सुचारू रूप से संचालित करने और अधिकतम मतदाताओं की भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए आज के दिन को निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इसके तहत नगर निकाय क्षेत्रों में आने वाले सभी सरकारी और अर्द्ध सरकारी कार्यालय, निगम, बोर्ड, पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग, बैंक और सरकार द्वारा नियंत्रित कार्यालयों में छुट्टी रहने वाली है। इसी के तहत स्टॉक एक्सचेंज में भी छुट्टी का ऐलान किया गया है।

 

आज, 15 जनवरी को बीएसई में इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट, सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बौरोइंग (एसएलबी) सेगमेंट, करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट्स, एनडीएस-आरएसटी, ट्राई पार्टी रेपो, इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीप्ट्स (ईजीआर), कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट सभी के लिए ट्रेडिंग हॉलिडे है। एनएसई में भी इक्विटीज, इक्विटी डेरिवेटिव्स, कॉरपोरेट बॉन्ड्स, न्यू डेट सेगमेंट्स, निगोशिएटेड ट्रेड रिपोर्टिंग प्लेटफॉर्म, म्यूचुअल फंड्स, सिक्योरिटी लेंडिंग एंड बॉरोइंग स्कीम्स, करेंसी डेरिवेटिव्स, कमोडिटी डेरिवेटिव्स और इंट्रेस्ट रेट डेरिवेटिव्स सभी सेगमेंट्स में छुट्टी रहेगी।

 

आज की छुट्टी और शनिवार तथा रविवार के साप्ताहिक अवकाश के अलावा साल 2026 में शेयर बाजार में कुल 16 दिन छुट्टी का ऐलान किया गया है। हालांकि इन 16 दिनों में चार छुट्टियां शनिवार या रविवार को पड़ रही हैं, जब बाजार में साप्ताहिक अवकाश रहता है। इस साल मार्च के महीने में सबसे अधिक तीन दिन छुट्टी रहेगी। मार्च में होली के दिन 3 मार्च को, श्रीराम नवमी के दिन 26 मार्च को और श्रीमहावीर जयंती के मौके पर 31 मार्च को शेयर बाजार में छुट्टी रहेगी।

 

वहीं, इस साल फरवरी, जुलाई और अगस्त में साप्ताहिक अवकाश के अलावा कोई छुट्टी नहीं होगी, क्योंकि इन तीनों महीनों में राष्ट्रीय अवकाश वीकेंड पर पड़ रहे हैं। इसलिए इन तीनों महीना के दौरान स्टॉक मार्केट के कामकाज पर राष्ट्रीय अवकाश की वजह से कोई असर नहीं पड़ेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com