प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘द ब्लफ’ का दमदार ट्रेलर रिलीज

ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर अपने दमदार प्रदर्शन से दर्शकों को चौंकाने के लिए तैयार हैं। उनकी आगामी फिल्म ‘द ब्लफ’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें पहली बार उनके किरदार एर्सेल ‘ब्लडी मैरी’ बॉडेन की झलक देखने को मिली है। 18वीं सदी की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में प्रियंका का खतरनाक और बेखौफ अवतार दर्शकों का ध्यान खींच रहा है।

 

फिल्म में प्रियंका के साथ हॉलीवुड अभिनेता कार्ल अर्बन भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में दोनों के बीच जबरदस्त एक्शन और टकराव देखने को मिलता है, जो कहानी को और भी रोमांचक बनाता है।

 

‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ की याद दिला गया ट्रेलर

 

‘द ब्लफ’ के ट्रेलर में प्रियंका का हिंसक और शक्तिशाली रूप सामने आया है, जहां वह अपने परिवार की सुरक्षा के लिए समुद्री डाकुओं से भिड़ती नजर आती हैं। उनकी तलवारबाजी और इंटेंस एक्शन सीक्वेंस रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं। ट्रेलर देखने के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है।

 

उल्लेखनीय है कि फिल्म ‘द ब्लफ’ 25 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी। प्रियंका चोपड़ा के इस नए अवतार को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

 

————–

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com