विकसित भारत के सपने को साकार करेगा हेल्थ सेक्टरः ब्रजेश पाठक

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने में हेल्थ सेक्टर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। प्रधानमंत्री से नेतृत्व में अपना उत्तर प्रदेश हर क्षेत्र में नित नए आयाम स्थापित कर रहा है। यूपी की अगुवाई में जल्द ही हमारा देश स्वास्थ्य के क्षेत्र में गौरवशाली स्थान पर काबिज होगा। एआई और डिजिटल मेडिकल सिस्टम बहुत तेजी से हमारे देश में संचालित हो रहा है। यह कहना है प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का। वे रविवार को यूपी हेल्थ टेक कॉन्कलेव के पहले संस्करण के शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थित में आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि वैश्विक स्तर पर किसी भी राष्ट्र का जब आंकलन किया जाता है तो हेल्थ सेक्टर का सर्वोच्च स्थान होता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने में हेल्थ सेक्टर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाएगा। उन्होंने कहा कि आज देश में कहीं भी भारत की बात होती है तो हमारे वैज्ञानिकों का उल्लेख जरूर होता है।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि इस हेल्थ टेक कॉन्क्लेव के माध्यम से यह चर्चा करेंगे कि उत्तर प्रदेश की अगुवाई में हमारा देश स्वास्थ्य के क्षेत्र में किस तरह नए कीर्तिमान स्थापित कर सकता है। उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठनों के अनुसारस लगभग 60 से 70 फीसदी स्वास्थ्य निर्णय समय पर और स्टीक डायग्नोसिस पर निर्भर सकते हैं। इसमें हेल्थ टेक की भूमिका अतिमहत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डिजिटल हेल्थ को नीति के केंद्र में रखा गया है ताकि तकनीक सीधे स्वास्थ्य परिणामों में सुधार करे।उन्होंने कहा कि डिजिटल हेल्थ तभी सफल है, जब वह सरल,स सुरक्षित और भरोसेमंद हो। केवल हाई टेक होना पर्याप्त नहीं है। उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में हेल्थ टेक का स्केल अप, मातृ शिशु स्वास्थ्य, गैर संचारी रोगों और डायग्नोस्टिक्स में बड़ा बदलाव ला सकता है।

अधिक सटीक होंगे क्लिनिकल निर्णय
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि एआई और डिजिटल टूल्स का उद्देश्य डॉक्टर की जगह लेना नहीं बल्कि क्लिनिकल निर्णयों से अधिक सटीक बनाना है।ष उन्होंने बताया कि सरकार का फोकस है कि इनोवेशन प्रयोगशालाओं से निकल कर अस्पताल, जिला स्तर और प्राथमिक स्वास्थ्य व्यवस्था तक पहुंचे।

इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम में राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी, अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य अमित कुमार घोष, सचिव, औषधि विभाग, भारत सरकार मनोज जोशी, औषधि, महानियंत्रक, भारत सरकार डॉ० राजीव सिंह रघुवंशी, मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी, विप्रो, जीआई हेल्थ केयर वीएस राघवेंद्र राव एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com