लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नोएडा के सेक्टर-150 में सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की दर्दनाक मौत को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है।
राहुल गांधी ने मंगलवार सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए इसे “भारत के शहरी ढांचे के पतन” का उदाहरण बताया और कहा कि देश में समस्या पैसे, तकनीक या समाधान की नहीं, बल्कि जवाबदेही की कमी की है।
राहुल गांधी ने अपनी पोस्ट में युवराज मेहता की तस्वीर साझा की है और सरकार पर निशाना साधा है।
गौरतलब है कि युवराज मेहता गुरुग्राम की एक आईटी कंपनी में कार्यरत थे और नोएडा में रहते थे। बीते शुक्रवार रात वह अपने घर लौट रहे थे। घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम थी। सेक्टर-150 स्थित टाटा यूरेका पार्क के पास, घर से एक किलोमीटर से भी कम दूरी पर, उनकी कार (ग्रैंड विटारा) एक तीखे मोड़ के पास नियंत्रण खो बैठी।
सड़क किनारे मौजूद करीब 20 फीट गहरे पानी से भरे गड्ढे में कार गिर गई। इस गड्ढे के आसपास न तो कोई चेतावनी बोर्ड था और न ही बैरिकेडिंग। पानी भरे गड्ढे में डूबने से युवराज मेहता की मौत हो गई।
इस हादसे ने नोएडा और अन्य शहरी इलाकों में बुनियादी ढांचे और सुरक्षा इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में लंबे समय से सड़क निर्माण और ड्रेनेज से जुड़े काम अधूरे पड़े हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
राहुल गांधी के बयान के बाद यह मामला राजनीतिक तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस ने इसे सरकार की लापरवाही और प्रशासनिक विफलता करार दिया है, जबकि सत्तारूढ़ दल पर शहरी विकास के नाम पर केवल दावे करने का आरोप लगाया जा रहा है।
युवराज मेहता की मौत न केवल एक परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है, बल्कि यह देश के तेजी से बढ़ते शहरों में नागरिक सुरक्षा और जवाबदेही को लेकर एक गंभीर चेतावनी भी मानी जा रही है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
