यूईएफए चैंपियंस लीग: लोपेज के दो गोल, बार्सिलोना ने स्लाविया प्राग को 4-2 से हराया

प्राग : यूईएफए चैंपियंस लीग में बुधवार देर रात बेहद ठंडे मौसम के बीच खेले गए मुकाबले में बार्सिलोना ने शानदार वापसी करते हुए स्लाविया प्राग को 4-2 से मात दी। फर्मिन लोपेज ने दो गोल दागे, जबकि दूसरे हाफ में दानी ओल्मो और रॉबर्ट लेवांडोव्स्की ने गोल कर टीम की जीत सुनिश्चित की।

 

इस जीत के साथ बार्सिलोना 13 अंकों के साथ अंक तालिका में नौवें स्थान पर पहुंच गया है। टीम के अभी एक मैच बाकी है और वह शीर्ष आठ में जगह बनाकर सीधे अंतिम-16 में पहुंचने की दौड़ में बनी हुई है। वहीं स्लाविया प्राग सिर्फ तीन अंकों के साथ तालिका में नीचे से तीसरे स्थान पर है।

 

प्राग में माइनस आठ डिग्री सेल्सियस के कड़ाके की ठंड वाले माहौल में स्लाविया प्राग ने शानदार शुरुआत की। 10वें मिनट में कॉर्नर से बनाए गए एक बेहतरीन मूव पर टोमास होलेस ने गेंद को पास पोस्ट से फॉर पोस्ट की ओर बढ़ाया, जहां फ्रेंकी डी यॉन्ग के दबाव के बीच वासिल कुसेय ने गेंद को लाइन के पार पहुंचा दिया।

 

बार्सिलोना ने 34वें मिनट में बराबरी हासिल की। फर्मिन लोपेज ने बॉक्स के अंदर से तेज कोण से शानदार शॉट लगाया, जो हल्के डिफ्लेक्शन के बाद गोलकीपर जिन्द्रिच स्टानेक को चकमा देते हुए पास पोस्ट से गोल में चला गया।

 

लोपेज ने 42वें मिनट में अपना दूसरा गोल करते हुए बार्सिलोना को बढ़त दिला दी। बॉक्स के किनारे से लगाए गए सटीक शॉट ने सीधे निचले दाएं कोने में जगह बनाई और स्टानेक के पास बचाव का कोई मौका नहीं रहा।

 

हालांकि बार्सिलोना की यह बढ़त ज्यादा देर तक कायम नहीं रह सकी। दो मिनट बाद ही एक दुर्भाग्यपूर्ण क्षण में स्लाविया प्राग ने बराबरी कर ली। कॉर्नर का बचाव करते समय रॉबर्ट लेवांडोव्स्की के कंधे से गेंद टकराकर खुद ही गोल में चली गई और पहला हाफ 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुआ।

 

दूसरे हाफ में बार्सिलोना ने खेल पर पूरी तरह नियंत्रण कर लिया और लगातार हमले किए। राफिन्हा, पेद्री और लोपेज को अच्छे मौके मिले, लेकिन वे उन्हें भुना नहीं सके। 64वें मिनट में सब्स्टीट्यूट के रूप में आए दानी ओल्मो ने शानदार गोल दागते हुए बॉक्स के बाहर से जबरदस्त शॉट लगाकर गेंद को गोल के ऊपरी कोने में पहुंचा दिया।

 

70वें मिनट में लेवांडोव्स्की ने अपने पहले किए गए आत्मघाती गोल की भरपाई करते हुए टीम की जीत पर मुहर लगा दी। दूसरे हाफ में मैदान पर उतरे मार्कस रैशफोर्ड ने बाईं ओर से तेज दौड़ लगाकर शानदार क्रॉस दिया। लेवांडोव्स्की पहले गेंद को नियंत्रित नहीं कर पाए, लेकिन तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने गेंद को गोलकीपर के पास से निकालकर नेट में डाल दिया।

 

मैच के बाद फर्मिन लोपेज ने कहा, “हमें पता था कि इतनी ठंड में मुकाबला मुश्किल होगा। उन्होंने हम पर काफी दबाव बनाया। मेरे पैर और हाथ तक सुन्न हो गए थे, लेकिन हमने वापसी की और जीत हासिल की। हम जानते थे कि शीर्ष आठ में जगह बनाने के लिए गोल अंतर भी अहम है। क्लीन शीट रखना चाहते थे, लेकिन यह मुश्किल रहा। अच्छी बात यह रही कि हमने अच्छा खेल दिखाया और जीत दर्ज की।”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com